LPG Price Hike: 13 महीने बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव, बढ़ा दाम, जानें क्या है नई दर

LPG Price Hike: 13 महीने बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव, बढ़ा दाम, जानें क्या है नई दर
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, नई दिल्ली।

देश में 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) महंगा हो गया। इसमें करीब 13 महीने बाद 50 रुपये की वृद्धि की गई है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों भी इस वृद्धि से प्रभावित होंगे। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये की जगह अब 853 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये की जगह अब 852.50 रुपये देनी होगी। हरियाणा के पानीपत में इसकी नई कीमत 860 रुपये होगी।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक गैस सिलेंडर के लिए 503 रुपये की जगह 553 रुपये देने होंगे। बता दें कि 8 मार्च 2024 को महिला दिवस के अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कमी की गई थी। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों काे हो रहे नुकसान के कारण यह वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि ऑयल कंपनियों काे कम कीमत पर गैस सिलेंडर बेचने के कारण 41000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसी की भरपाई के लिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में यह वृद्धि की गई है।

कहां क्या है नई कीमत –

शहर – पुरानी कीमत – नई कीमत

मुंबई – 802.50 – 852.50 रुपये

दिल्ली – 803.00 – 853.00 रुपये।

चेन्नई – 818.50 – 868.50 रुपये।

कोलकाता – 829.00 – 879.00 रुपये।

पटना – 901.00 – 951 .00 रुपये।

जयपुर – 806.50 – 856.50 रुपये।

भोपाल – 808.50 – 858.50 रुपये।

रायपुर – 874.00 – 924.00 रुपये।

1 अप्रैल को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में हुई थी कटौती

बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 अप्रैल को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की थी। दाम में यह कटौती प्रति सिलेंडर 44.50 रुपये तक की गई थी। दिल्ली में इसके दाम में 41 रुपये की कमी हुई थी और कीमत 1803 रुपये से घट कर 1762 रुपये हो गई। कोलकाता में इसकी कीमत 44.50 रुपये कम हुई थी और नई कीमत 1868.50 रुपये हो गई। मुंबई में काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 42 रुपये कम होकर 1713.50 रुपये हाे गई। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) की कीमत में भी कटौती की जा सकती है, लेकिन इसके उलट दाम बढ़ा दिए गए हैंं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *