Poco X7 और X7 Pro हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Poco X7 और X7 Pro हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar – नई दिल्ली

Poco ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिनका नाम Poco X7 और Poco X7 Pro है। आइए आपको दोनों के फीचर्स बता देते हैं।

Poco X7 Pro फीचर्स और कीमत

  • 6.73 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz Refresh Rate के साथ
  • 6550mAh बैटरी
  • Mediatek Dimensity 8400
  • HyperOS 2.0 जो कि बेस्ड है Android 15 पर
  • 50 MP प्राइमरी कैमरा तो वहीं 8 MP ultrawide कैमरा
  • 20 MP फ्रंट कैमरा
  • IP66, IP68, IP69 rated जो कि इसको dust और water resistant बनाता है।
  • 8 GB + 256 GB – ₹26,999

Poco X7 फीचर्स और कीमत

  • 6.67 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले जो कि 120Hz ke refresh rate के साथ आती है
  • 5500mAh की बैटरी
  • Mediatek Dimensity 7300 Ultra
  • HyperOS 2.0 जो कि बेड है Android 15 पर
  • 50 MP primary कैमरा और 8 MP ultrawide कैमरा
  • 20 MP फ्रंट कैमरा
  • IP66, IP68, IP69 रेटेड
  • 8GB+ 128GB – ₹21,999

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *