Love Marriage on Holi: होली पर चोरी छिपे प्रेमिका को करने आया था विश, लाेगों ने मंदिर में कराई दोनों की शादी

Love Marriage on Holi: होली पर चोरी छिपे प्रेमिका को करने आया था विश, लाेगों ने मंदिर में कराई दोनों की शादी
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, पटना।

बिहार के एक गांव में एक युवक होली (Holi) पर चोरी छिपे प्रेमिका को विश करने आया था। इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगाें ने प्रेमी युगल की गांव के मंदिर में शादी करा दी। दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना पटना के नौबतपुर क्षेत्र की है।

दोनों के बीच एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, परिवार वालों ने कर दी थी शादी तय

20 वर्षीय युवक अविनाश कुमार की बहन की शादी नौबतपुर क्षेत्र के अमरपुरा गांव में हुई थी। इस कारंव वह गांव में आता जाता रहता था। इसी दौरान उसकी 19 वर्षीय सोनाली से मुलाकात हो गई। बाद में यह बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गया और दोनों अक्‍सर मिलने लगे। इस बारे में दोनों के परिवार वालों को भी पता चल गया। दो परिवार उनकी शादी के लिए तैयार हो गए।

लोगों ने शादी से पहले मिलने से किया था मना

प्रेमी इसके बाद भी लड़की मिलने पहुंच जाता था। लोगों ने उसे कई बार समझाया कि शादी से पहले दोनों का ऐसे मिलना ठीक नहीं है। इसके बावजूद वह नहीं माना और प्रेमिका से मिलने पहुंच जाता था।

ग्रामीणों ने गांव के शिव मंदिर में करा दी शादी

होली के दिन युवक प्रेमिका को विश करने चोरी छिपे पहुंच गया। इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने लड़की के परिजनों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े की गांव के शिव मंदिर में शादी करा दी। इस दौरान महिलाओं ने मंगलगीत गाए और गांव में उत्सव का माहौल बन गया। इस शादी की पूरे क्षेत्र में चर्चाएं हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *