Sateek Samachar, करनाल।
हरियाणा के करनाल में दिल्ली -चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर दो कारों में आमने सामने की टक्कर हो गई। इससे दोनों कारों में सवार लोग घायल हो गए। दोनों कारों में दो परिवार सवार था। हादसा बलड़ी बाईपास चौक पर हुआ। घायलों को करानाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण ट्रैफिक लाईट की अनदेखी बताई जा रही है।
बलड़ी बाईपास पर हुआ हादसा, रेर लाईट के बावजूद एक कार चालक नहीं रुका
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि चौक पर एक ओर रेड लाइट थी और दूसरी तरफ ग्रीन लाइट हो गई थी। ग्रीन लाइट की ओर से आ रही कार आगे बढ़ी, दूसरी ओर रेड लाइट की ओर से आ रहे कार चालक ने इस पर ध्यान नहीं दिया और इसकी अनदेखी कर अपनी कार बढ़ा दी। इससे चौक पर दोनों कारों में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनके एयर बैग भी खुल गए। एयरबैग खुल जाने से कार में सवारा लोगों की जान बच गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और दोनों कारों मे फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसी दौरान सदर थाने से पुलिस टीम भी पहुंच गई। डायल -112 की टीम भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद नेशनल हाईवेपर यातायात भी प्रभावित हआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों कारों को सड़क से हटवाया़। पुलिस ने बताया कि अभी किसी पक्ष की ओर से इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद इस संबंध में र्कावाई की जाएगी।

