Sateek Samachar , बड़ौत (बागपत)।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बडौत में मंगलवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई। श्री दिगंबर जैन कालेज के मैदान में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के लिए मंच और पंडाल का निर्माण किया गया था। 65 फीट ऊंचे मंच पर अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के चढ़ने से यह टूट गया। इससे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 75 लोग घायल हो गए।
श्री 108 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार संस्था के तत्वावधान में मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ के अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी। मान स्तंभ परिसर में करीब 65 फीट ऊंचा अस्थायी मंच बनाया गया था। भारी भीड़ के कारण लकड़ी की सीढ़ियां टूटने से मंच गिर गया औार इससे करीब 80-90 लोग इसमें दब गए।
घायलाें को तुरंत नहीं मिल सकी चिकित्सा सुविधा
हादसे में अब तक सात श्रद्धालुओं के मारे जाने की पुष्टि हुई है और करीब 75 लोग घायल हैं। प्रशासन की ओर से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जाती है। बताया जाता है कि हादसे के बाद घायल श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी और एंबुलेंस के अभाव में उनको ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया।
लापरवाही की आशंका
हादसे को लेकर आयोजन कमेटी और प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, लकड़ी की सीढ़ियों पर काफी संख्या में लोगों के होने के कारण यह भार नहीं सह सकीं और टूट गईं। लोगों का कहना है कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन व्यवस्था में कमी थी । लोगों ने आयोजकों और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और ऐसे बड़े आयोजन में पर्याप्त सुरक्षा व आपदा प्रबंधन व्यवस्था नहीं करने पर सवाल उठाया है। उनका कहना कि इतनी संख्या में लोगों के जुटने के बावजूद सुरक्षा और आपतकालीन सुविधाओं की व्यवस्था क्यों नहीं की गई।