Sateek Samachar, पानीपत।
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के पानीपत के वरिष्ठ भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया के चार ठिकानों पर छापे में करीब 40 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। इस दौरान एक करोड़ 61 लाख रुपये की ज्वेलरी भी मिली है। ईडी ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। नीतिसेन भाटिया पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा हैं।
ईडी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, नीतिसेन भाटिया के घर 13 फरवरी को मारे गए थे छापे
बता दें कि ईडी की टीम ने कोडीन बेस कफ सीरप की बिक्री और इससे जुड़े मनी लान्ड्रिंग के मामले में नीतिसेन भाटिया की कोठी व अन्य ठिकानों पर 13 फरवरी को छापे मारे थे। ये छापे पानीपत के साथ ही जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में मारे गए थे। पानीपत के माडल टाउन में उनके घर पर करीब 17 घंटे तक जांच चली थी।
बताया जाता है कि पानीपत के घर से करीब छह लाख रुपये की नकदी, ज्वेलरी के 50 से अधिक खाली डिब्बे, और विदेशी शराब बरामद हुई थी। इसके साथ ही ईडी की टीम ने हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में फार्मास्यूटिकल फैक्टरी पर भी छापे मारे थे। इस दौरान नीतिसेन भाटिया के बेटे नवीन भाटिया और नीरज भाटिया मौजूद थे।
नीतिसेन भाटिया के पुत्र नीरज को 2024 में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था
बता दें के नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो (NCB) की जम्मू टीम ने 2024 में नीतिसेन भाटिया के पुत्र नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही जांच में पता चला था कि नीरज और नवीन भाटिया द्वारा चलाई जा रही फार्मा कंपनी विदित हेल्थकेयर द्वारा कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध तरीके से बिक्री की गई है।
एनसीबी ने भाटिया और उनके सहयोगी के दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था। इसमें भारी मात्रा में कोडीन आधारित कफ सीरप और अन्य दवाएं मिली थीं। इस दौरान 15 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई थी। इस पर ईडी द्वारा मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।