Reliance Foundation Postgraduate Scholarship का रिजल्‍ट घोषित, जानें कितने विद्यार्थियों को मिलेगा

Reliance Foundation Postgraduate Scholarship का रिजल्‍ट घोषित, जानें  कितने विद्यार्थियों को  मिलेगा
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, मुंबई।

रिलायंस फाउंडेशन ने सत्र 2024-25 के लिए प्रतिष्ठित पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप (Reliance Foundation Postgraduate Scholarship) के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। इसके तहत इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, एनर्जी और लाइफ साइंसेज जैसे उभरते क्षेत्रों में अध्ययनरत 100 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इस वर्ष परिणामों की घोषणा राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) के अवसर पर की गई है।

2024-25 के लिए सौ मेधावी विद्यार्थियों का चयन
छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्यार्थियों को छह लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता, मेंटरशिप, इंडस्ट्री एक्सपोज़र और शोध के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य देश के होनहार वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे सकें।

44 प्रमुख संस्‍थानों से विद्यार्थी चुने गए

फाउंडेशन जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष, देशभर के 44 प्रमुख संस्थानों से विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में योगदान की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता दी गई। छात्रवृत्ति आठ विषयों कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लाइफ साइंसेज, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल और न्यू एनर्जी, केमिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स और कंप्यूटिंग के विद्यार्थियों को दी गई है।

इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, ‘ राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस पर हम ज्ञान और नवाचार की शक्ति का उत्सव मना रहे हैं। रिलायंस फाउंडेशन उन युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत का भविष्य तय करेंगे। हमारे छात्रवृत्ति धारक जिज्ञासा और उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, और हमें उनकी सफलता में योगदान देने पर गर्व है।

10 वर्ष में 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्‍य

रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फाउंडेशन का लक्ष्य 10 वर्ष में 50 हजार से अधिक अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है। यह पहल भारत की शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में कदम है। दिसंबर 2024 में रिलायंस फाउंडेशन ने 5000 छात्रों को अंडरग्रेजुएट छात्रवृत्ति प्रदान की थी। इस कार्यक्रम के तहत, छात्रों को नेतृत्व विकास और सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाता है।

1996 में शुरू हुई थी यह स्‍काॅलरशिप

शिक्षा रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। जिसके अंतर्गत वर्ष 1996 में धीरूभाई अंबानी छात्रवृत्ति योजना और वर्ष 2020 में रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। अब तक 28,000 से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान किया जा चुका है। इस पहल ने हजारों विद्यार्थियों को नेतृत्व और प्रोफेशनल ग्रोथ के नए अवसर उपलब्ध कराए हैं।

प्रवक्‍ता ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन भारत के युवाओं को शिक्षित और सशक्त करने के अपने मिशन पर निरंतर अग्रसर है, ताकि वे राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकें और एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। जिन छात्रों ने इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, वे अपने परिणाम इस लिंक पर देख सकते हैं- https://scholarships.reliancefoundation.org/PGScholarship_ApplicationStatus.aspx .

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *