किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति के लिए खास योजना, विज ने की पायलट प्रोजेक्‍ट की घोषणा

किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति के लिए खास योजना, विज ने की पायलट प्रोजेक्‍ट की घोषणा
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, पानीपत।

हरियाणा में किसानोंं को दिन के समय बिजली आपूर्ति के लिए विशेष योजना बनाई गई है। राज्‍य के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने इसके लिए विशेष प्रोजेक्‍ट की घोषणा की। विज ने पानीपत में कहा कि हरियाणा में किसानों को दिन में बिजली मुहैया करवाने के लिए सोलर पावर हाउस स्थापित करने को एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इस पर अभी अध्ययन किया जा रहा है। इस पायलट प्रोजेक्ट में यदि सफलता प्राप्त होती है तो इससे काफी बिजली की बचत होगी।

यहां पत्रकारोंं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में जमीन मिलेगी वहां इस परियोजना को लगाया जाएगा। इसके अलावा, नंगी तारों को बदलकर कवर वायर लगाने का प्रस्ताव भी सरकार की भेजा गया है। इससे कुंडी लगाकर बिजली चोरी नहीं हो सकेगी।

ट्रांसफार्मरों पर लोड के बारे में तैयार की जा रही है रिपोर्ट

अनिल विज ने बिजली निगम में बदलाव की चर्चा की। विज ने कहा कि हरियाणा के ट्रांसफार्मरों पर लोड के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए है और अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड करने को कहा गया है।

विज ने कहा, सौर पाॅवर हाऊस लगाने के बारे में जयपुर के क्षेत्रीय सम्‍मेलन में दिया था सुझाव

ऊर्जा मंत्री विज ने कहा कि सोलर एनर्जी पर गत दिनों ही जयपुर में क्षेत्रीय सम्‍मेलन हुआ था। वहां भी उन्होंने एक सुझाव दिया कि गांवों में दिन की बिजली देने के लिए एक सोलर पॉवर हाउस लगा दिया जाए। उन्होंने बताया जो दिन-रात की बिजली होती है उसमें बैटरी लगानी पड़ती है और वह महंगी पड़ती है। दिन की बिजली सस्ती पड़ती है। ऐसे में किसानों को ट्यूबवेल का कनेक्शन उस पॉवर हाउस से दिया जाए। जिस प्रकार कर्मचारी सुबह दफ्तर जाकर शाम घर आते है, उसी प्रकार वह चाहते हैं कि किसान भी दिन में अपने खेत में जाकर काम करें और खेतोंं में पानी लगाएं। किसान शाम को घर लौटें और परिवार के साथ रहें। यह सुझाव सम्‍मेलन में पसंद किया गया।

बस स्टैंडों पर अच्छा खाना उपलब्‍ध कराने को पायलट प्रोजेक्ट

विज ने कहा कि परिवहन विभाग में सुधार किए जा रहे हैं। बस स्टैंडों को ठीक किया जा रहा है। बस स्टैंडों पर अच्छा खाना मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। हमने मुख्यमंत्री को हरियाणा टूरिज्म के साथ बस स्टैंडों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत खाना उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है। बस स्टैंडों पर अच्छा व साफ खाना मिले तथा शौचालय साफ हो इसके प्रयास किए जा रहे है।

बागवानी विभाग द्वारा मशरूम उत्पादकों को ढाई रुपये के हिसाब से बिजली देने को कहा था पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह फाइल आई हुई है और इस पर विचार किया जा रहा है।

हरियाणा सरकार दिन-रात काम कर रही है : विज

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार दिन रात काम कर रही है और सौ दिन में 25 हजार लोगों को नौकरियां दी है और अन्य कई काम किए हैं तथा मुख्यमंत्री जी अन्य उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *