Sateek Samachar , गांधीनगर।
Mukesh Ambani on AI : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के इस्तेमाल पर बहस में अब प्रसिद्ध उद्योगपति व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, एआइ (AI) का उपयोग करें, लेकिन इसके गुलाम न बनें।
पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल
उन्होंने यहां पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय (PDEU) के दीक्षांत समारोह में कहा, ‘चैट जीपीटी का जरूर इस्तेमाल करें, लेकिन याद रखें कि आर्टिफिशियल बुद्धि से नहीं खुद की बुद्धि से हम आगे बढ़ेंगे और आप आगे बढ़ सकते हैं।’
कहा- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपकरण के तौर पर इस्तेमाल करें
उन्होंने कहा कि ‘ मैं विद्यार्थियों को एक सलाह देना चाहता हूँ। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक उपकरण के रूप में उपयोग करने में माहिर होना चाहिए लेकिन इसका गुलाम न बनें। अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना न छोड़ें।’ अंबानी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के बाहर निकलते ही इससे भी बड़ी ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लाइफ’ में एडमिशन लेना पड़ेगा। वहां न कैंपस होगा, न क्लासरूम और न ही पढ़ाने वाले टीचर्स। आप अपने दम पर ही जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर की प्रशंसा
समारोह में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। मुकेश अंबानी ने कहा कि पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय का जन्म प्रधानमंत्री मोदी की ही असाधारण दूरदर्शिता का परिणाम है। 20 साल पूर्व उन्होंने मुझसे कहा था कि वह चाहते हैं कि गुजरात ऊर्जा और ऊर्जा उत्पादों के मामले में देश का नेतृत्व करे। साथ ही विश्व स्तरीय मानव संसाधनों को विकसित करने में भी गुजरात को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। और इस तरह इस अग्रणी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।
कहा- इस सदी के अंत से पहले भारत विश्व का सबसे समृद्ध राष्ट्र बनेगा
मुकेश अंबानी पीडीईयू (PDEU) के संस्थापक प्रेसिडेंट और चेयरमैन हैं। मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि इस सदी के अंत से पहले भारत विश्व का सबसे समृद्ध राष्ट्र बन जाएगा। दुनिया की कोई भी ताकत भारत की विकास यात्रा को रोक नहीं सकती।’