करनाल की केमिकल फैक्‍टरी में लगी भीषण आग, काबू पाने में हुआ मुश्किल, दमकल की 24 से अधिक गाड़ि‍यां जुटीं

करनाल की केमिकल फैक्‍टरी में लगी भीषण आग, काबू पाने में हुआ मुश्किल, दमकल की 24 से अधिक गाड़ि‍यां जुटीं
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, करनाल।

हरियाणा के करनाल में शनिवार को एक केमिकल फैक्‍टरी में आग लग गई। फैक्‍टरी में देखते-देखते भीषण रूप धारण कर लिया । आग की लपटें और धुंए का गुबार काफी दूर से दिखाई दे रहा था। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की 24 से अधिक गाड़ियां जुटी हुई थीं। पास के जिले पानीपत से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गईं। समाचार लिखे जाने तक दमकल की गाड़‍ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई थीं।

प्रशासन ने फैक्‍टरी में लगी आग की भयावहता के कारण इसके आसपास के पूरे इलाके को खाली कराया गया है। फैक्‍टरी में केमिकल के ड्रम रखे हुए थे और आग लगने के बाद वे फटने लगे। केमिकल के ड्रमों में धमाके की आवाज दूर दूर तक सुनाई दे रही थी। इन धमाकों के कारण आसपास की दुकानों और मकानों में कंपन महसूस किया जा रहा था।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्‍टरी में आग लगते ही आग की ऊंची ऊंची लपटें दिखाई देने लगीं और धुंए का गुबार छा गया। फैक्‍टरी में आग लगते ही वहां कार्यरत श्रमिक और कर्मचारी बाहर की भागे। अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। फैक्‍टरी में केमिकल और पेंट से भरे ड्रम रखे हुए थे। इसी कारण आग तेजी से फैल गई। इस वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है।

फैक्‍टरी में काफी मात्रा में ज्‍वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाना काफी कठिन हो रहा है। दमकल कर्मियों का कहना है कि आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जा सका तो फैक्‍टरी की पूरी इमारत ध्‍वस्‍त होने का खतरा है। इससे आसपास के मकानों के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *