March Festival Dates 2025 : इस माह होली सहित हैं कई पर्व, जानें व्रत-त्‍योहार की तिथियां

March Festival Dates 2025 :  इस माह होली सहित हैं कई पर्व, जानें व्रत-त्‍योहार की तिथियां
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, चंडीगढ़।

मार्च का महीना शुरू हो गया है। इस माह होली (Holy 2025) सहित कई व्रत और त्‍योहार (March Vrat Tyohar 2025) हैं। होलिका दहन 13-14 मार्च को है और 15 मार्च को होली मनाई जाएगी। होलाष्‍टक 7 मार्च को शुरू होगा। इसके साथ ही 3 मार्च को गणेश चतुर्थी है और माह के आखिर में 30 मार्च को हिंदू नववर्ष (Chatra Hindu New Year 2025) की शुरूआत होगी।

चैत्र कृष्‍ण पक्ष की शुरूआत 15 मार्च को होगी। इसके बाद 30 मार्च से चैत्र शुक्‍ल पक्ष की शुरुआत के साथ चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। इस दिन मां दुर्गा के भक्‍त कलश स्‍थापना के साथ माता की आराधना शुरू करेंगे। बता दें कि साल में कुल चार नवरात्र होते हैं। इनमें दो गुप्‍त नवरात्र होते हैं। इसके अलावा चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र मनाए जाते हैं।

जानें मार्च महीने में कब काैन सा व्रत और त्‍योहार है –

  • 1 मार्च – फुलरिया दूज।
  • 3 मार्च – गणेश चतुर्थी ।
  • 4 मार्च – स्‍कंद षष्‍ठी।
  • 6 मार्च – रोहिणी व्रत।
  • 7 मार्च – दुर्गाष्‍टमी व्रत। होलाष्‍टक आरंभ।
  • 8 मार्च – दुर्गाष्‍टमी व्रत पारण।
  • 10 मार्च – फाल्‍गुन मास आमलकी एकादशी व्रत। नृसिंह द्वादशी।
  • 11 मार्च – भौम प्रदोष व्रत।
  • 13 -14 मार्च – पूर्णिमा और होलिका दहन। वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण। यह भारत में दिखाई नहीं देगा।
  • 15 मार्च – होली। होलाष्‍टक समाप्‍त। चैत्र मास की शुरूआत।
  • 16 मार्च – होली भाई दूज।
  • 17 मार्च – भालचंद्र संकष्‍टी चतुर्थी। छत्रपति शिवाजी जयंती।
  • 19 मार्च – रंग पंचमी।
  • 20 मार्च – श्री शीतलाभ षष्‍ठी। श्री एकनाथ षष्‍ठी। नव चंडी मेला प्रारंभ (मेरठ)।
  • 21 मार्च – श्री शीतला अष्‍टमी व्रत।
  • 22 मार्च – श्री शीतलाष्‍टमी व्रत।
  • 25 मार्च – पापमोचनी एकादशी व्रत स्‍मार्त।
  • 26 मार्च – पापमोचनी एकादशी व्रत वैष्‍णव।
  • 27 मार्च – प्रदोष व्रत। मास शिवरात्रि व्रत। मधुश्रवा त्रयोदशी।
  • 29 मार्च – श्राद्धदि की अमावस्‍या।
  • 30 मार्च – हिंदू नववर्ष प्रारंभ। चैत्र वासंतिक नवरात्र आरंभ व कलश स्‍थापन।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *