Sateek Samachar, अंबाला।
जम्मू -कश्मीर, पंजाब और हरियाणा से प्रयागराज महाकुंभ जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। महाकुंभ में स्नान के लिए जानेवाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ देखते हुए रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए दो ओर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें 18 , 19 , 23 और 24 फरवरी को चलेंगी। ये ट्रेनें कटडा से प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक जाएंगी। ये ट्रेने दोनों स्टेशनों के बीच दो फेरे लगाएंगी।
बता दें कि कटड़ा रेलवे स्टेशन से फरवरी में ही दो अन्य स्पेशल ट्रेन चलाने की रेलवे पहले ही घोषणा कर चुका है। ये ट्रेनें कटड़ा रेलवे स्टेशन से 7 और 14 फरवरी को रवाना होंगी।
18 से 24 फरवरी के बीच चलेंगी
ट्रेन संख्या 04613 18 फरवरी को कटड़ा से चलेगी। इसके साथ ही 19 फरवरी को फाफामऊ से ट्रेन संख्या 04614 कटड़ा के लिए रवाना होगी। इसी तरह कटड़ा से 23 फरवरी को ट्रेन चलेगी और अगले दिन 24 फरवरी को फाफामऊ से कटड़ा के लिए रवाना होगी।
यह रहेगी टाइमिंग-
- 18 फरवरी को ट्रेन संख्या 04613 कटड़ा से सुबह 3.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन फाफामऊ अगले दिन 19 फरवरी को सुबह 4.25 बजे पहुंचेगी।
- इसके बाद यह ट्रेन 04614 नंबर से 19 फरवरी को शाम 7.30 बजे फाफामऊ से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
- 23 फरवरी को ट्रेन संख्या 04613 कटड़ा से सुबह 3.50 बजे प्रस्थान करेगी और फाफामऊ अगले दिन 24 फरवरी को सुबह 4.25 बजे पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04614 24 फरवरी को शाम साढ़ सात बजे फाफामऊ से कटड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन रात दस बजे कटड़ा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन मार्ग में ऊधमपुर, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर कैंट , लुधियाना , अंबाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की , मुरादाबाद , बरेली, लखनऊ और रायबरेली रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में भी इन्ही स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।