Sateek Samachar, चंडीगढ़।
यदि आपको पंजाब और हरियाणा में रेलयात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में पता कर लें। रेलवे ने पंजाब और हरियाणा होकर चलने वाली चार ट्रेनों को रद कर दिया है। ये ट्रेनें 15 फरवरी तक रद रहेंगी। रेलवे ने यह कदम लुधियाना रेल यार्ड के कार्य के मद्देनजर उठाया है। इसका रि -डवलपमेंट हो रहा है। इन ट्रेनों के रद होने से पंजाब और हरियाणा के बीच यात्रा करने वालों को परेशानी होगी।
इस संबंध में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है। इन ट्रेनों को पहले 15 दिसंबर 2024 से 28 जनवरी 2025 तक रद किया गया था। अब इन ट्रेनों को 15 फरवरी तक रद कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल- अमृतसर रेलखंड के बीच लुधियाना यार्ड में प्लेटफार्म नंबर छह और सात पर रि-डवलपमेंट का कार्य चल रहा है और इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही लिंक रैक देरी से चलने के कारण कई ट्रेनें के परिचालन में देरी हुई है। कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल-
- ट्रेन संख्या 54603 – हिसार -लुधियाना गाड़ी ।
- ट्रेन संख्या 54604 – लुधियाना – चुरू ट्रेन।
- ट्रेन संख्या 54605 – चुरू- लुधियाना ट्रेन।
- ट्रेन संख्या 54606 – लुधियाना – हिसार ट्रेन ।