Sateek Samachar, पानीपत।
हरियाणा में बिजली के भारी भरकम बिल ने उपभोक्ताओं के पसीने निकाल दिए हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली दरों में पिछले माह वृद्धि कर दी थी। इसके साथ ही जून माह में आए बिजली बिलों में 75 रुपये प्रति किलोवाट के फिक्स्ड चार्ज भी जाेड़ दिए गए हैं। इससे उपभोक्ताओं पर गर्मी के मौसम में दोहरी मार पड़ी है।
बता दें कि पहले 50 यूनिट तक से अधिक की खपत के लिए प्रति यूनिट 6.30 रुपये तक की दर से बिल वसूला जाता था। लेकिन, अब 5 किलोवाट से अधिक लोड के लिए 6.50 रुपये से 7.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल वसूला जा रहा है।