हरियाणा में जांच के लिए गई महिला एएसआइ को जिंदा जलाने की कोशश, बाल पकड़कर गली में खींचा

हरियाणा में जांच के लिए गई महिला एएसआइ को जिंदा जलाने की कोशश, बाल पकड़कर गली में खींचा
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, नारनौल।

हरियाणा के नारनौल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी के साथ कुछ महिलाओं ने मारपीट की और बाल पकड़कर उसे गली में घसीटा। इसके साथ इस महिला एएसआइ के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। टीम की गाड़ी पर भी पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना नारनौल की भूप कालोनी में हुई। पुलिस की डायल 112 की टीम बिजली चोरी की जांच करने गए दल की शिकायत पर वहां पहुंची थी।

बिजली चोरी की सूचना पर एक घर में जांच के लिए पहुंची थी टीम

दरअसल, बिजली विभाग को नारनौल की भूप कालोनी में एक घर में बिजली चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद बिजली विभाग की एक टीम एसडीओ मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के नेतृत्‍व में कालानी में रत्‍नलाल नामक व्‍यक्ति के घर जांच के लिए पहुंची। जांच टीम को देखकर घर की महिलाएं दरवाजे पर खड़ी हो गईं और कर्मचारियों को अंदर आने से रोक दिया।

बिजली जांच टीम का विरोध हुआ तो पुलिस को दी गई सूचना

महिलाओं ने टीम का विरोध शुरू कर दिया और उनको जांच करने से रोका। आरोप है कि टीम के साथ मारपीट की कोशिश की गई। इसके बाद बिजली टीम ने डायल 112 पर पुलिस को शिकायत की और मौके बुलाया। इसके बाद डायल 112 की टीम वहां पहुंची। टीम में महिला पुलिसकर्मी सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर (ASI) बिमला और कांस्‍टेबल मीनाक्षी भी थीं।

पुलिस टीम के पहुंचने पर आरोपितो ने किया हमला, महिला कर्मी व गाड़ी पर छिड़का पेट्रोल

वहां पहुंचने के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने घर के गेट पर खड़ी महिलाओं को वहां से हटने और बिजली विभाग की टीम को जांच करने देने को कहा। महिलाएं विवाद करने लगीं। एएसाइ बिमला और मीनाक्षी ने इन महिलाओं को हटाने की कोशिश की तो उन्‍होंने दोनों पर हमला कर दिया।

बाल पकड़ कर गली में घसीटा

उन्‍होंने बिमला के बाल पकड़ लिए और गली में खींचने लगीं। आरोप है कि इसी दौरान राहुल नामक घर के अंदर से एक बोतल में पेट्रोल ले आया और बिमला पर छिड़क दिया । उसने पुलिस की गाड़ी पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने बिमला और अन्‍य महिला पुलिसकर्मी को किसी तरह छुड़ाया।

महिला एएसआइ बिमला का कहना है कि हमने महिलाओं से बिजली टीम को जांच करने के लिए घर के अंदर जाने दें, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुईं। इसी बीच इन महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमने उनको रोकने और पुलिस की गाड़ी में बिठाने की कोशिश की तो उन्‍होंने महिला पुलिसकर्मियों के बाल पकड़कर खींचने लगीं।

बाद में बिजली विभाग के एसडीओ मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने नारनौल थाना में घटना के बारे में शिकायत दी। शिकायत में उन्‍होंने बताया कि विभाग को बिजली चोरी की गुप्‍त सूचना मिली थी। बिजली विभाग की टीम विजिलेंस की टीम के साथ जांच के लिए सीधे घर पर पहुंच गई। यहां पर रत्‍नलाल, उसके पुत्र राहुल और रत्‍नलाल की पत्‍नी ने टीम को जांच नहीं करने दी। रत्‍नलाल की पत्‍नी और अन्‍य कुछ महिलाएं घर के गेट पर खड़ी हो गईं।

पुलिस ने दाे आरोपितों को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम के पहुंचते ही इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्‍होंने महिला पुलिसकर्मियों और टीम की गाड़ी पर पेट्रोल भी छिड़क दिया। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्‍ठ ने पूरे मामले पर कड़ा संज्ञान लिया। पुलिस ने दो आरोपितों रत्‍नलाल और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *