Punjab Farmer Agitation: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद समाप्त किया अनशन

Punjab Farmer Agitation: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद समाप्त किया अनशन
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, चंडीगढ़।

Punjab Farmers Agitation: पंंजाब में किसान नेता 70 वर्षीय जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने 131 दिन बाद अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता डल्लेवाल ने फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद मंत्री में आयोजित किसान महापंचायत ने अनशन समाप्त करने की घोषणा की। वह 26 नवंबर 2024 से अनशन कर रहे थे। डल्लेवाल ने कहा कि वह अपना अनशन किसानों की मांग पर कर रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डल्लेवाल से अपना अनशन समाप्त करने की अपील की थी।

पिछले साल 26 नवंबर से कर रहे थे आमरण अनशन

डल्लेवाल ने महापंचायत में कहा, किसान काफी समय से मुझसे अनशन समाप्त करने की अपील कर रहे थे। इसी को देखते हुए मैंने अनशन समाप्त करने का फैसला किया है। डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने सहित किसान संगठनों की कई मांगों के समर्थन में 26 नवंबर 2024 को आमरण अनशन शुरू किया था।

19 मार्च को पंजाब पुलिस ने खनौरी-शंंभू बार्डर से किसान संगठनों का धरना हटाया था

19 मार्च 2025 को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने डल्लेवाल को किसान नेता सरवण सिंह पंधेर सहित अन्य किसान नेताओं के साथ हिरासत में लेकर धरना दे रहे किसान संगठनों के सदस्यों से खनौरी और शंभू बार्डर को खाली करा लिया था।

पटियाला के निजी अस्पताल में पुलिस ने कराया था भर्ती

इसके बाद पंजाब पुलिस ने आमरण अनशन कर रहे डल्लेवा पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल से डल्लेवाल को 3 अप्रैल को छुट्टी मिली थी। अनशन के दौरान डल्लेवाल का स्वास्थ्य सात बार बिगड़ा। बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल फरीदकोट के डल्लेवाल गांव के रहनेवाले हैंं। वह भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धपुर) का नेतृत्व कर चुके हैं। वह दिल्ली बार्डर पर किसानों के धरने में भी शामिल हुए थे। वह 24 नवंबर 2024 को खनौरी-शंंभू बार्डर पर शुरू हुए किसानों के आंदोलन में शामिल हुए थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *