IPL 2025: जियो हॉटस्‍टार पर फ्री में देख सकते हैं आइपीएल, Jio ने ग्राहकों के लिए दिया बड़ा ऑफर

IPL 2025: जियो हॉटस्‍टार पर फ्री में देख सकते हैं  आइपीएल, Jio ने ग्राहकों के लिए दिया बड़ा ऑफर
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, मुंबई।

IPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जियो ने अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए विशेष ऑफ़र दिया है। वे जियो हॉटस्‍टार (JioHotstar) पर आइपीएल (IPL 2025) देख सकते हैं। 299 रुपये या अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो उपभोक्‍ता जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर मुफ्त में आइपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।

मौजूदा और नए जियो सिम उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष ऑफर

इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ़र में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90 दिन का मुफ़्त जियोहॉटस्टार (JioHotstar) सब्स्क्रिप्शन मिलेगा और वह भी 4K क्वालिटी में। इस तरह ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले आइपीएल 2025 (IPL 2025) का मुफ्त में आनंद उठा सकेंगे। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च यानी आइपीएल क्रिकेट सीज़न के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों की अवधि के लिए वैध होगा।

50 दिन के लिए मुफ़्त जियोफ़ाइबर या एयरफ़ाइबर ट्रायल कनेक्शन

इसके साथ ही जियो घरों के लिए जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी देगी। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800 से अधिक टीवी चैनल, 11 से अधिक ओटीटी एप (OTT APP), अनलिमिटेड वाइफाई (WIFI) भी मिलेगा।

17 से 31 मार्च तक ले सकते हैं ऑफर का लाभ

ऑफ़र का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच उठाया जा सकता है। ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ता को कम से कम 299 रुपये वाला रिचार्ज कराना होगा। वहीं नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान वाला नया जियो सिम लेना होगा। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करा लिया है, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकेंगे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *