अमेरिका से 276 और भारतीय होंगे डिपोर्ट, दो विमानों में अमृतसर आएंगे, 119 आज रात पहुंचेंगे

अमेरिका से 276 और भारतीय होंगे डिपोर्ट, दो विमानों में अमृतसर आएंगे, 119 आज रात पहुंचेंगे
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, अमृतसर।

अमेरिका से करीब 276 और अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है। इन अवैध अप्रवासियों को अमेरिकी एयरफोर्स के दो विमानों में भेजा जाएगा। ये विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पहला विमान 119 अप्रवासी भारतीयों को लेकर आज रात अमृतसर पहुंचेगा। इससे पहले 5 फरवरी को 106 अप्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिका का सैन्‍य विमान अमृतसर पहुंचा था।

119 भारतीयों में पंजाब के सबसे ज्‍यादा 67 लोग शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श‍निवार रात करीब 10.15 बजे अमेरिका एयरफोर्स का विमान 119 अप्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचेगा। इन 119 भारतीयों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्‍तर प्रदेश के तीन, महाराष्‍ट्र के दो, राजस्‍थान के दो, गोवा के दो , हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू-कश्‍मीर के एक-एक यात्री शामिल हैं। दूसरे विमान के 16 फरवरी को 157 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने की संभावना है। दूसरी ओर, अमृतसर एयरपोर्ट के अधिकारी या केंद्रीय एजेंसियों की ओर से इन विमानों के पहुंचने को लेकर कोई जानकारी या पुष्टि नहीं की गई है।

भगवंत मान ने अमेरिकी विमानों के अमृतसर में लैंड करने पर जताई आपत्ति

दूसरी ओर, पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को लेकर आनेवाले विमानों को अमृतसर में लैंड कराने पर आपत्ति जताई है। भगंवत मान ने इसे पंजाब को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि इन विमानों में लाए जा रहे भारतीयों में अन्‍य राज्‍यों के लोग भी होते हैं तो फिर विमान अमृतसर की जगह अन्‍य स्‍थानों पर क्‍यों नहीं लैंड कराए जाते हैं।

भाजपा ने कहा- ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न करें भगवंत

भगवंत मान के इस बयान के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उन पर निशाना साधा है। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है और पंजाब के सीएम को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए। आम आदमी पार्टी नेता किसी भी मुद्दे पर राजनीति करने से बाज नही आते हैं।

भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता आरपी सिंह ने कहा कि अमेरिका से इन भारतीयों को ला रहे विमानों के लिए अमृतसर एयरपोर्ट देश के अन्‍य हवाई अड्डों की अपेक्षा निकट पड़ता है। इसी कारण ये विमान अमृतसर में उतरे जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि भगवंत मान अज्ञानी मुख्‍यमंत्री हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *