प. बंगाल में अपना निवेश दोगुना करेगी रिलायंस, मुकेश अंबानी बोले- इसे एक लाख करोड़ करेंगे

प. बंगाल में अपना निवेश दोगुना करेगी रिलायंस, मुकेश अंबानी बोले- इसे एक लाख करोड़ करेंगे
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, कोलकाता।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अगले 10 वर्ष में पश्‍च‍िम बंगाल (West Bengal) में अपना निवेश बढ़ाकर दोगुना कर देगी। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने आठवें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (Bengal Global Business Sumit) में कहा कि पिछले करीब एक दशक में रिलायंस ने पश्‍च‍िम बंगाल में अपना निवेश दो हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 हजार करोड़ कर दिया है। इसे 2035 तक एक लाख करोड़ करने का प्रस्ताव है।

कोलकाता में नया AI डेटा सेंटर नौ महीने में होगा तैयार

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (Bengal Global Business Sumit) में मुकेश अंबानी ने पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्‍होंने जियो (Jio) की चर्चा करते हुए बताया कि कोलकाता स्थित डेटा सेंटर को अत्याधुनिक एआइ डेटा सेंटर (AI Deta Center) में तब्दील किया जा रहा है। यह अगले नौ महीने में तैयार हो जाएगा। यह डेटा सेंटर बंगाल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) और क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing ) जैसी तकनीकें उपलब्ध कराएगा। इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

पश्‍च‍िम बंगाल में तीन वर्ष में 400 नए स्‍टोर खोलेगा रिलायंस

इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने रिटेल क्षेत्र में अगले तीन वर्ष पश्‍च‍िम बंगाल में 400 नए स्टोर खोलने की घोषणा की। अभी रिलायंस राज्‍य में 1,300 से अधिक स्टोर्स का नेटवर्क चलाता है। इसे तीन साल में बढ़ाकर 1700 किया जाएगा। इससे नई नौकरियां भी पैदा होंगी। रिलायंस ने विभिन्न क्षेत्रों में पश्चिमी बंगाल में अबतक एक लाख से भी अधिक नौकरियां दी हैं।

मुकेश अंबानी ने कहा- पश्‍च‍िम बंगाल के कारीगरों को वै‍श्‍व‍िक पहचान दिलाएंगे

अंबानी ने इस अवसर पर पश्‍च‍िम बंगाल के कारीगरों को वैश्‍व‍िक पहचान दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि पश्‍च‍िम बंगाल के कारीगरों के उत्पादों को पूरी दुनिया में उपलब्ध कराने के लिए ‘स्वदेश’ मंच के तौर पर काम करेगा। ‘स्वदेश’ के स्टोर लंदन, न्यूयॉर्क और पेरिस में खोले जाएंगे। वहां बंगाल की बेहतरीन जामदानी और तांत साड़ियां, बालूचरी, मुर्शिदाबाद, बिष्णुपुर और टसर सिल्क साड़ियां, कांथा साड़ियां, मसलिन के साथ-साथ बंगाल में बने जूट और खादी उत्पाद बेचे जाएंगे।

सौर ऊर्जा भविष्‍य का एनर्जी सोर्स

उन्‍होंने सौर ऊर्जा को भविष्य का एनर्जी सोर्स बताया। उन्होंने कहा कि इसके माध्‍यम से रिलायंस पश्‍च‍िम बंगाल की हरित अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहेगा। हमारा आदर्श वाक्य है ‘सोनार बांग्ला के लिए सौर बांग्ला’ और हम सौर ऊर्जा क्षेत्र में योगदान करने के लिए तैयार हैं।

कालीघाट मंदिर का हो रहा है जीर्णोद्धार

बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ मिलकर कालीघाट मंदिर का जीर्णोद्धद्धार कर रही है। मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार प्रकट किया। उन्‍होंने कहा, ‘ हमें सेवा का अवसर देने के लिए ममता दीदी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद। हमारा फाउंडेशन राज्य की जरूरतों को पूरा करने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में सरकार की विभिन्न पहलों में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।’

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *