महिला ने युवक को हनीट्रैप में फंसा कर मांगे 10 लाख रुपये, फिर अपने ही जाल में फंसी

महिला ने युवक को हनीट्रैप में फंसा कर मांगे 10 लाख रुपये, फिर अपने ही जाल में फंसी
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, भिवानी।

हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने एक युवक को हनीट्रैप में फंसा लिया और ब्लैकमेल कर 10 लख रुपये मांगने लगी। महिला ने पैसा नहीं देने पर युवक के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कर दिया। समझौते के नाम पर पैसे लेने के दौरान पुलिस ने ट्रैप लगाकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला पहले अपने पति के खिलाफ भी कोर्ट केस कर चुकी है।

भिवानी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 2024 के सितंबर महीने में उसका बेटा किसी काम से भिवानी कोर्ट गया था। वहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। महिला ने अपने पति के खिलाफ भिवानी कोर्ट में खर्च का केस क्या हुआ है। महिला ने इस दौरान युवक को अपनी बातों में फंसा लिया और दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दे दिए। इसके बाद महिला और युवक आपस में बात करने लगे।

फंसाने के लिए युवक को दो होटलों में बुलाया

युवक के पिता द्वारा पुलिस में दी शिकायत के अनुसार 13 सितंबर 2024 को महिला ने उसके बेटे को भिवानी बस स्टैंड के पास एक होटल में बुलाया। वहां उसने उसके साथ होटल के कमरे में मुलाकात की। इसके बाद 7 नवंबर 2024 को भी महिला ने भिवानी के ही फैंसी गेट स्थित एक होटल में बुलाया। वहां कमरा लेकर कुछ समय बात की और फिर चली गई। महिला ने साजिश के तहत उसके बेटे को फंसाने के लिए यह सब किया।

ब्‍लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगे

इसके बाद महिला ने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की। महिला ने कहा कि 10 लाख रुपये नहीं दिए तो पुलिस में केस दर्ज कर देगी। उसके पास होटल में रुकने के सबूत हैं। युवक ने कहा कि मैं तुम्हारे साथ कुछ गलत नहीं किया है तो फिर कैसे कैसे दर्ज कर सकती हो। महिला ने कहा कि तुम्हारी बात पर कोई यकीन नहीं करेगा और मेरे पास सारे सुबूत हैं।

पैसे नहीं मिलने पर महिला ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया केस

युवक महिला को रुपये नहीं दे सका तो उसने 15 नवंबर 2024 को महिला थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करा दिया। युवक को पकड़ने पुलिस उसके घर पहुंची तो उसके पिता को घटना के बारे में पता चला। इसके बाद युवक ने पिता को सारी बात बता दी।

युवक के पिता संग पैसे लेकर केस खत्‍म करने का एफिडेविट देने की बात कही

इसके बाद, युवक के पिता ने महिला से बात की। महिला ने कहा कि उसे 10 लाख रुपये दे दो। पैसे मिल जाने के बाद वह केस खत्म करने का एफिडेविट दे देगी। युवक के पिता ने एफिडेविट मिलने पर पैसे देने की बात कही तो महिला ने कहा कि पहले कैश दिखा दो। मेरे सामने रुपये गिनने के बाद एफिडेविट दे दूंगी।

युवक के पिता ने महिला से मिलकर उससे बातचीत रिकार्ड कर ली

इसके बाद युवक का पिता जानकारी के साथ भिवानी कोर्ट के पास महिला से मिल महिला वहां दो और व्यक्तियों के साथ मिली। इस दौरान युवक के पिता के साथ गए व्यक्ति ने फोन पर वॉइस रिकॉर्डिंग करनी शुरू कर दी। पिता ने महिला से बात की और कहा कि 10 लाख रूपये की जगह नौ लाख रुपये ले ले। कई बार कहने के बाद महिला इसके लिए राजी हो गए। इसके बाद शुक्रवार को मिलने की बात हुई। महिला ने कहा कि पहले नौ लाख रूपये तुम्हारी गाड़ी में रखवाऊंगी और फिर एफिडेविट लाकर दूंगी।

युवक के पिता ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों को पूरी जानकारी दी और और एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। बाद में युवक के पिता ने बैग में 500- 500 रुपये के नोट रख दिए। पुलिस ने पानी और आखिरी नो नोट के नंबर नोट करके रख लिये। इस दौरान दो गवाहों के हस्ताक्षर कराए गए।

इसके बाद युवक का पिता नोट से भरा बैग लेकर भिवानी कोर्ट परिसर के पास पहुंचा। इस दौरान महिला एएसआइ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसपास ट्रैप लगा दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी वहां मौजूद थे। थोड़ी देर में महिला एक बच्चे के साथ वहां पहुंची और नोट देखने के बाद बाग युवक के पिता की गाड़ी में रखवा कर चली गई। थोड़ी देर में वह एफिडेविट लेकर आई और गाड़ी का लॉक खोलकर पैसे से भरा बैग लेकर जाने लगी तो पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *