स्‍कूलों में शीतकालीन छुट्ट‍ियां घोषित, 10वीं व 12वीं के स्‍टूडेंट्स के लिए खास निर्देश

स्‍कूलों में शीतकालीन छुट्ट‍ियां घोषित, 10वीं व 12वीं के स्‍टूडेंट्स के लिए खास निर्देश
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, चंडीगढ़।

हरियाणा के स्‍कूल शिक्षा निदेशालय ने स्‍कूलों में शीतकालीन छुट्टियाें को लेकर आदेश जारी कर द‍िया है। इसके तहत राज्‍य के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में एक जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्‍कूल 16 जनवरी , 2025 से खुलेंगे। इस दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खास निर्देश दिया गया है। सीबीएसई (CBSE) और आइसीएसई (ICSE) बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों काे स्‍कूल बुलाया जा सकेगा।

बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कुछ दिन पूर्व स्‍कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान दिया था। शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला माैलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक‍ शिक्षा अधिकारी के साथ साथ स्‍कूलों के प्रधानाध्‍यापकों और प्रभारियों को भी यहआदेश जारी किया गया है।

आइटीआइ की टाइमिंग में बदलाव

इसके साथ ही राज्‍य सरकार ने धुंध और कड़ाके की ठंड के मद्देनजर ने राजकीय और निजी औद्योगिक शिक्षण संस्‍थान (ITI) और औद्योग‍िक प्रशिक्षण संस्‍थान (महिला) के समय में बदलाव किया है। अब 1 से 31 जनवरी तक इनकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी और इस दौरान कोई इंटरवल नहीं होगा।

बता दें कि पिछले साल स्‍कूल 20 जनवरी तक बंद रहे थे। पहले 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई थीं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश को 20 जनवरी तक बढ़ा देने का आदेश दिया था। दूसरी ओर, चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए छुट्टियों का फैसला जिला उपायुक्‍तों (DC) पर छोड़ दिया गया था। छठी से 12वी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 16 जनवरी से स्‍कूल आना अन‍िवार्य किया गया था।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *