हिसार ।
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने वीरवार को उकलाना में एक सरकारी गोदाम पर छापा मारा । इस दौरान उनको जांच में गेहूं से भरी बोरियां गीली मिलीं । इससे गुस्सा मंत्री ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) अमित कुमार और फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार सहित चार कर्मियों को निलंबित कर दिया । उन्होने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का भी आदेश दिया।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर उकलाना में सरकारी गोदाम पर जांच के लिए पहुंचे । इस दौरान डिपाे होल्डरों के7लिए ट्रक में लादे जा रही गेहूं से भरी बोरियों की जांच की गई । बोरियों की जांच के लिए मंत्री नागर स्वयं ट्रक में चढ़ गए । लादी गईं बोरियां गीली की हुई मिलीं । मंत्री ने वहां मौजूद कर्मियों को फटकार लगाई और कहा कि आप गरीब लोगों का हक मार रहे हो । इससे बड़ा पाप क्या होगा ।
इसके साथ ही मंत्री ने डीएफएससी (DFSC) अमित कुमार, फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी संदीप सिंह और खाद्य एवं आपूर्ति उपनिरीक्षक सचिन को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया । मंत्री ने जब कार्रवाई की तो उस समय डीएफएससी अमित कुमार और फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार मौके पर मौजूद नहीं थे । दोनों मंत्री के वहां से जाने के बाद पहुंचे ।
दरअसल मंत्री राजेश नागर इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए पहुंचे थे । जानकारी के अनुसर , उकलाना स्थित गोदाम से 25 दिसंबर को डिपाे होल्टरों को बरवाला क्षेत्र में गेहूं से भरी बोरियां भेजी गई थीं । इसमें गेहूं गीला मिलने के बाद डिपो संचालकों ने आपत्ति जताई । कई डिपाे संचालकों ने गेहूं लेने से इन्कार कर दिया । बाद में उन्होंने मंत्री राजेश नागर से शिकायत कर दी ।