Sateek Samachar, चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव के करीब तीन महीने बाद सिरसा जिले की रानियां सीट के चुनाव में नौ बूथों पर इस्तेमाल किए गए ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) की जांच व मिलान किया जाएगा। इस सीट से पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला अपने भतीजे अभय चौटाला के पुत्र अर्जुन चौटाला से चुनाव हार गए थे।
नौ से 13 जनवरी तक होगी जांच
यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सर्वमित्र कंबोज ने जिला निर्वाचन अधिकारी से अपील कर ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) का मिलान करने की मांग की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस नेता की अपील स्वीकार कर ली है और इस बारे में नोटफिकेशन जारी किया है। इसके लिए तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। ईवीएम और बैलेट पेपर की चेकिंग नौ से 13 जनवरी तक किया जाएगा।
दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी की अपील पर होगी जांच, रणजीत चौटाला रहे थे तीसरे स्थान पर
बता दें कि अक्टूबर, 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में रानियां क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला 4191 वोटों से जीते थे। सरे नंबर पर कांग्रेस के सर्वमित्र कंबोज दूसरे नंबर पर रहे थे। यहां से 2019 के चुनाव में जीते और हरियाणा सरकार में मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला तीसरे और भाजपा के प्रत्याशी शीशपाल कंबोज चौथे स्थान पर रहे थे। पिछले दिनों सर्वमित्र कंबोज ने कुछ बूथों पर वोटों की गणना में गड़बड़ी की आशंका जताई थी और ईवीएम व बैलेट बाक्सों की जांच कराने की मांग की थी। इसके बाद मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर जांच के लिए तिथि तय की गई।
जिल निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर 44 नंबर की विधानसभा सीट रानियां की नौ बूथों की ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) के प्रोसेस की जांच व वैरिफाई किया जाएगा। जांच 9 से 13 जनवरी तक सिरसा के ट्रैफिक पार्क के पास स्थित वेयरहाउस में सुबह 10 बजे से की जाएगी।