Sateek Samachar, पानीपत। मां – पिता के साथ जा रही दो साल की बच्ची को एक कार ने कुचल दिया। चालक ने बच्ची पर कार का पहिया चढ़ा दिया। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद कार चालक बच्ची और उसके माता पिता को दो निजी अस्पतालों में ले गया। वहां इलाज से इन्कार किए जाने के बाद वह उन्हें लेकर पानीपत नागरिक अस्पताल ले गया। वहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद चालक कार को वहीं छोड़कर भाग गया। बच्ची के माता – पिता बच्ची और एक अन्य बच्चे के साथ हरि्द्वार जा रहे थे।
बच्ची का पिता परिवार सहित घायल ससुर का हाल चाल जानने आया
बच्ची का शव शवगृह में रखवा दिया गया है। बच्ची अपने माता पिता के साथ पानीपत के भैंसवाल गांव में नाना के घर आई थी। बच्ची के पिता राहुल हरिद्वार में काम करता है। राहुल के ससुर रामनरेश का हालचाल लेने परिवार के साथ आया था। रामनरेश सेक्टर 25 स्थित एक फैक्टरी में काम करते समय 9 जनवरी को हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। रामनरेश भैंसवाल गांव में किराये के मकान में रहता है। राहुल और रामनरेश दोनों उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहनेवाले हैं।
पिता की गोद से उतर कर सड़क के किनारे पैदल जा रही थी दो साल की अनुष्का
इसके बाद राहुल ससुर का हाल जानने के लिए पत्नी पिंकी, पांच साल की बेटी प्रियंका , तीन साल की बेटी जाह्नवी और दो साल की अनुष्का के साथ 9 जनवरी की रात ससुर के यहां आया था। राहुल शुक्रवार शाम करीब पांच बजे हरिद्वार जाने के लिए बस पकड़ने पत्नी और बच्चों के साथ पैदल निकला। अनुष्का उसकी गोद में थी। घर से कुछ दूरी पर अनुष्का गोद से उतर कर पैदल चलने लगी। इसी दौरान पीछे से एक कार तेज रफ्तार में आई और उसने अनुष्का को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन कार का पहिया बच्ची के ऊपर से गुजर गई और अनुष्का बुरी तरह कुचल गई।
कार चालक अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन बच्ची को मृत घोषित किए जाने के बाद फरार हुआ
कार चालक ने इसके बाद अनुष्का और उसके माता -पिता को लेकर दो निजी अस्पतालों में ले गया, लेकिन वहां बच्ची का इलाज करने से इन्कार कर दिया गया। इसके बाद कार चालक बच्ची को लेकर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। बच्ची की मौत से उसकी मां का बुरा हाल है। वह नागरिक अस्पताल में विलाप कर रही थी। बच्ची की मां ने कहा कि कार चालक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन उसने कार को नहीं रोका और हमारी आंखों के सामने अनुष्का को कुचल दिया। उसने हमारी बच्ची को जानबूझ को कुचल दिया।