Sateek Samachar , पानीपत।
हरियाणा के पानीपत जिले में इसराना के पास एक ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की माैत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। ये तीनों कार में सवार थे। यह दुर्घटना शाहपुर गांव के पास जावड़ा मोड़ पर हुई। कार में सवार तीनों लोग राेहतक से हरिद्वार जा रहे थे। ट्रक में सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं।
सत्येंद्र, राजीव और सुनील रोहतक से हरिद्वार के लिए कार से जा रहे थे। उनकी कार इसराना के शाहपुर के जावड़ा मोड़ के पास पहुंची तो पानीपत की ओर से सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार में सवार सत्येंद्र और राजीव की मौत हो गई। सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इसराना के एनसी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत कि सिविल अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद पुलिस ने घटना के बारे में तीनों लोगों के परिजन को घटना के बारे में जानकारी दी गई। हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे। बता दें कि इस जगह पर कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।