कोरोना जैसे HMPV के दो नए केस मिले, देश में अब तक 14 मामले सामने आए

कोरोना जैसे HMPV के दो नए केस मिले, देश में अब तक 14 मामले सामने आए

Sateek Samachar, नई दिल्‍ली/ चंडीगढ़।

कोराना की तरह चीन से सामने आए ह्यूमन मेटान्‍यूमो वायरस (HMPV) के संक्रमण के देश में अब तक 14 मामले सामने आए हैं । शुक्रवार को देश में दो मामले सामने आए । सबसे अधिक चार मामले गुजरात में आए हैं । शु्क्रवार को गुजरात और राजस्‍थान में एचएमपीवी (HMPV) के एक -एक केस सामने आए।

गुजरात में नौ माह के बच्‍चे और राजस्‍थान में छह महीने की बच्‍ची को एचएमपीवी (HMPV) से संक्रमित से पाया गया। दूसरी ओर, हरियाणा में एचएमचीवी संक्रमण को लेकर अलर्ट कर दिया गया है और इससे निपटने के लिए तैयारी पूरी रखने को कहा गया है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को एचएमपीवी के मामले पर निगरानी रखने को कहा गया है। पंजाब सहित अन्‍य राज्‍यों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है और लोगों,विशेष कर बच्‍चों व बुजुर्गों को मास्‍क पहनने की सलाह दी गई है।

शुक्रवार को गुजरात और राजस्‍थान में एक-एक मामले सामने आए

देश में वीरवार तक इस संक्रमण के 12 मामले सामने आए थे। वीरवार को एचएचीवी के तीन मामले सामने आए थे। शुक्रवार को राजस्‍थान के बारां में एक छह महीने की बच्‍ची और गुजरात के अहमदाबाद में नौ महीने का बच्‍चा एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया। वीरवार को देश में इसके संक्रमण के तीन मामले सामने आए थे। इनमें उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में 60 साल की महिला, गुजरात के अहमदाबाद में 80 साल के बुजुर्ग और हिम्‍मतनगर में सात साल के बच्‍चे को इस वायरस से संक्रमित पाया गया था। गुजरात सहित अन्‍य कई राज्‍यों में एचएमपीवी (HMPV) के संक्रमण के मद्देनजर आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं।

छोटे बच्‍चे सबसे ज्‍यादा हो रहे संक्रमित

देश में अब तक जो मामले सामने आए हैं उनके बच्‍चे सबसे ज्‍यादा संक्रमित हो रहे हैं। इनमें दो साल या इससे कम आयु के बच्‍चे हैं । इससे संक्रमित मरीजों में ठंड और कोविड -19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। वैसे,चिकित्‍सा विशेषज्ञों का कहना है कि यह सामान्‍य संक्रमण है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह पुराना वायरस है और सर्दी के मौसम में इसके मामले सामने आते हैं। इसके मरीज इलाज के बाद ठीक हो जाते हैं। इस वायरस वर्ष 2001 में पहली बार पहचान हुई थी। यह सांस और हवा के माध्‍यम से फैलता है। डब्‍ल्‍यूएचओ (WHO) स्थित पर नजर बनाए हुए है और इस संबंध में रिपोर्ट जल्‍द सामने आएगी।

केंद्र सरकार ने राज्‍यों को ‘इन्‍फ्लूएंजा लाइक इलनेस’और ‘सीवर एक्‍यूट रेस्‍परेटी एश्‍यूज’ जैसी सांस की बीमारियों को लेकर निगरानी बढ़ाने और एचएमपी(HMPV) के संबंध में जागरूकता पैदा करने की सलाह दी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि यह वायरस नया नहीं है। इससे घबराने की आवश्‍यकता नहीं है। सर्दियों में एचएमचीवी का इन्‍फेक्‍शन आम होता है और फ्लू जैसी स्थिति है और यह असामान्‍य नहीं है। चीन में इसको लेकर पैदा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सरकार स्थिति से निपटने को तैयार है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *