Sateek Samachar, पानीपत।
हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आने दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तेज रफ्तार ट्राले ने पीछे से दो बाइकों को टक्कर मारी। इसके बाद उसने एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारी और इससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे बाइक पर सवार तीन युवक ट्राली के नीचे दब गए। तीनों को ट्राली के नीचे से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।
सनौली थाना पुलिस ने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिवार की शिकायत में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है । पुलिस को दी शिकायत में पानीपत के रामड़ा गांव के फरमान ने बताया कि वह ताऊ के बेटे 39 साल के रहमान और एक अन्य व्यक्ति 29 साल के मुसारिक के साथ उत्तर प्रदेश के कैराना जा रहा था। रहमान दूसरी बाइक पर मुसारिक के साथ बैठा था।
फरमान ने बताया कि इसी दौरान पानीपत की ओर से तेज रफ्तार ट्राले ने पहले मुसारिक की बाइक में टक्कर माार और इसके बाद एक अन्य बाइक पर जा रहे वाजिद को टक्क्र मारी। इसके बाद ट्राले ने एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और दोनों बाइकों पर जा रहे रहमान, मुसारिक और वाजिद इसके नीचे दब गए।
दुर्घटना के बाद 112 नंबर पर कंट्रोल रूम को सचना दह गई। मौके पर पुलिस टीम और एंबुलेंस पहुंची। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने रहमान और मुसारिक को मृत घोषित कर दिया। मुसारिक उत्तर के शामली के बराला कुकरहेडी का रहनेवाला था। वाजिद उत्तर प्रदेश के शामली का रहनेवाला है।