Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट ने कहा- पहलगाम में हुआ आतंकी अटैक मानवता पर सीधा हमला

Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट ने कहा- पहलगाम में हुआ आतंकी अटैक मानवता पर सीधा हमला
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, चंडीगढ़।

पंजाब कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंंदा की है। कैबिनेट ने कहा कि यह सारी मानवता पर सीधा हमला है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हुई पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक की शुरूआत में आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।

कैबिनेट ने कहा कि इस हमले ने प्रत्येक देशवासी के दिल को गहरी ठेस पहुंचाई है, जो कई कीमती जिंदगियों के नुकसान से दुखी हैं। मंत्रिमंडल ने मासूम पर्यटकों पर इस आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और अमानवीय कार्रवाई करार दिया। इस घृणित घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवादियों का कोई धर्म या मज़हब नहीं होता और उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों में दहशत फैलाना था।

कैबिनेट ने कहा कि यह हमला क्रूर और जघन्य है क्योंकि कोई भी धर्म इस तरह के घृणित अपराध की कतई इजाज़त नहीं देता। इस घटना की निंदा हर व्यक्ति को धर्म, क्षेत्र, राष्ट्रीयता या किसी अन्य विचारधारा से ऊपर उठकर कड़े से कड़े शब्दों में करनी चाहिए।

‘रंगला पंजाब विकास योजना’ को दी हरी झंडी

बैठक में राज्य के विकास को गति देने के लिए पंजाब मंत्रिमंडल ने आज ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ के दिशा-निर्देशों को मंजूरी दी।मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के प्रवक्ता ने बताया कि ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ के तहत राज्य के सभी जिलों में लोगों की रोजमर्रा की महत्वपूर्ण विकास आवश्यकताओं के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है।

585 करोड़ रुपये की योजना के दिशा-निर्देशों को सहमति दी

वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत 585 करोड़ रुपये के फंड की व्यवस्था की गई है। इन फंडों का कार्यभार डिप्टी कमिश्नरों के पास होगा और ये फंड विधायकों, सामुदायिक संगठनों, नागरिक समूहों और सामाजिक भावना वाले नागरिकों की सिफारिशों के आधार पर खर्च किए जाएंगे। सिफारिश किए गए/प्रस्तावित कार्यों को योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंजूरी दी जाएगी।

यह मंजूरी डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी देगी, लेकिन इस मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त जिले के प्रभारी मंत्री की सहमति आवश्यक होगी। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी निर्धारित अथॉरिटी के माध्यम से कार्य को पूरा कराएगी और इसकी उचित निगरानी तथा कार्य को समय पर पूरा करने को सुनिश्चित करेगी। डिप्टी कमिश्नर स्वीकृत कार्यों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी देने में सक्षम होंगे।

पटियाला व एस.ए.एस. नगर जिले में गांवों को तब्दील करने की मंजूरी
मंत्रिमंडल ने माणकपुरा, खेड़ा गज्जू, उरना, चंगेरा, उच्चा खेड़ा, गुरदित्तपुरा, हदितपुरा और लैहलां सहित आठ गांवों के लोगों की सुविधा के लिए इन गांवों को तहसील राजपुरा (पटियाला) से उप-तहसील बनूड़ (साहिबजादा अजीत सिंह नगर) में तब्दील करने की भी मंजूरी दे दी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *