Sunita Williams Return: एलन मस्‍क के स्‍पेसक्राफ्ट से सुनीता विलियम्‍स व विलमोर 19 मार्च को अंतरिक्ष से लौटेंगे, SpaceX का राकेट फॉल्‍कन 9 लांच

Sunita Williams Return: एलन मस्‍क के स्‍पेसक्राफ्ट से सुनीता विलियम्‍स व विलमोर 19 मार्च को अंतरिक्ष से लौटेंगे, SpaceX का राकेट फॉल्‍कन 9 लांच
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

फ्लोरिडा। अंतरिक्ष में नौ माह से फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विलमोर (Butch Wilmore) को धरती पर वापस लाने के लिए स्‍पेसक्राफ्ट रवाना हो गया है। दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय अंतर‍िक्ष स्‍टेशन ( International Space Station) से धरती पर लौटेंगे। एलन मस्‍क (Elon Musk) के स्‍पेसक्राफ्ट को लेकर SpaceX का राकेट फाॅल्‍कन 9 (Falcon 9) भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे रवाना हुआ।

बता दें कि सुनीता विलियम्‍स और बुच विलमोर अंतरराष्‍ट्रीय अंतरि‍क्ष स्‍टेशन पर करीब नौ माह से फंसे हुए हैं। दोनों पिछले वर्ष 5 जून को अंतरिक्ष स्‍टेशन पर गए थे और उनको आठ दिन बाद धरती पर लौटना था, लेकिन बोइंग स्‍टारलाइनर में गड़बड़ी के कारण उनकी वापसी टल गई। कई बार घोषणाओं के बाद भी यह बार-बार टलती रही।

डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) के अमेरिका का राष्‍ट्रपति बनने के बाद सुनीता और विलमोर की वापसी की प्रक्रिया तेज हुई। ट्रंप ने एलन मस्‍क ( Elon Musk) को सुनीता विलियम्‍स और बुच विलमोर की वापसी की जिम्‍मेदारी सौंपी। उन्‍होंने मस्‍क से कहा कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्‍टेशन से जल्‍द से जल्‍द पृथ्‍वी पर वापस लाया जाए।

एलन मस्‍क के SpaceX ने भारतीय समानुसार अपना क्रू-10 मिशन लांच किया। इसे लेकर राकेट फॉल्‍कन 9 रवाना हुआ। नासा (NASA) ने इस मिशन को फ्लोरिडा के केनेडी स्‍पेस सेंटर से लांच किया। क्रू -10 मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री नासा (NASA) के ऐनी मैकक्‍लेन और निकोल अयर्स, जापानी अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के टकुया ओनिशी और रूसी स्‍पेस एजेंसी रोस्‍कोस्‍मोस के कोस्‍माेनॉट किरलि पेस्‍कोव अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन (ISS) गए हैं। क्रू-10 के सदस्‍य क्रू-9 का स्‍थान लेंगे। क्रू-9 में सुनीता विलियम्‍स और बुच विलमोर व दो अन्‍य सदस्‍य शामिल हैं।

मिशन की योजना के अनुसार, क्रू-10 को लेकर गया स्‍पेसक्राफ्ट अंतराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन (ISS) पर 15 मार्च को डॉक करेगा। वहां कुछ दिनों तक एडजेस्‍टमेंट किए जाने के बाद यह सुनीता विलियम्‍स, विलमोर व क्रू-9 के अन्‍य दो सदस्‍यों को लेकर 19 मार्च काे पृथ्‍वी के लिए रवाना होगा। यह रवानगी फ्लोरिडा में उस दिन माैसम की स्थिति पर भी निभर्र करेगा। मौसम अनुकूल नहीं होने पर इसे एक दो दिन बढ़ाया जा सकता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *