Sateek Samachar, नई दिल्ली।
Rail Fare: रेलवे यात्रियों को झटका देने की तैयारी में है। अब जल्द ही रेलयात्रा महंगी हो सकती है। रेलवे जनरल , स्लीपर और एसी क्लास के किराये में वृद्धि कर सकता है। किराये में 1 जुलाई से बढ़ोत्तरी किए जाने की संभावना है। एसी क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर दो पैसे और स्लीपर क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर एक पैसे की दर से वृद्धि किए जाने के संकेत हैंं। सामान्य यानि जनरल क्लास के किराये में आधा पैसा प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि होने की संभावना है।
बता दें कि रेलवे करीब पांच साल से अधिक समय के बाद ट्रेनों के किराये में वृद्धि करने की तैयारी में है। इससे पहले 2020 में रेल किराये में वृद्धि हुई थी। रेलवे ने बढ़ते खर्च और रखरखाव पर लागत में वृद्धि के कारण यह कदम उठा रहा है। स्लीपर क्लास किराये में एक पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी।
जनरल क्लास के किराये में 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने पर कोई वृद्धि नहीं होगी, लेकिन 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा हुई तो प्रति किलोमीटर आधा पैसे की दर से वृद्धि होगी। एसी क्लास (थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी) के किराये में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि होगी।