Sateek Samachar – नई दिल्ली
OnePlus ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 13 को लॉन्च कर दिया है। यह OnePlus का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस बार OnePlus अपने इस फ्लैगशिप फ़ोन में कई बदलाव और सुधार किये हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।
OnePlus 13: बॉक्स कंटेंट
बॉक्स में आपको OnePlus 13, एक 100 वाट का सुपरवूक (supervooc) चार्जर , टाइप ए – टाइप सी (Type A – Type C) केबल, और बैक कवर मिलता है। फ़ोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा हुआ मिलता है।
OnePlus 13: बैटरी और वज़न
OnePlus 13 में आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है और इसका वज़न 210g के आसपास है। अगर इसकी तुलना OnePlus 12 से की जाए तो OnePlus 12 5400mAh की बैटरी के साथ आता था और उसका वज़न 220g था। बड़ी बैटरी के बाद भी OnePlus 13 हल्का और पतला इसीलिए है क्यूंकि इसमें silicon-carbon based बैटरी दी गई है जो ही हलकी और पतली होती है।
OnePlus 13: फ्रेम
फ्रेम को पीछे से फ्लैट और साइड से curvy कर दिया गया है जिसकी वजह से इसे पकड़ने में आसानी होती है। इस वजह से फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल करना अब आरामदायक हो गया है।
OnePlus 13: रेटिंग
OnePlus 13 को IP 69 कीरेटिंग मिली हुई है जिस वजह से यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट (water and dust resistant) हो गया है। इसलिए आप इसे हलकी फुलकी बूंदाबांदी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
OnePlus 13: एक्स्ट्रा फीचर्स
इसमें आपको IR blaster मिलता है जिससे आप अपना TV, AC आदि बिना रिमोट के कण्ट्रोल कर सकते हैं। इसी के साथ इसमें dual loudspeaker भी मिलता है जिससे आपके मंजोरंजन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। फ़ोन के दायीं तरफ OnePlus का alert slider मिलता है जिससे आप आसानी से vibration, silent या ring मोड में फ़ोन की लाइट जलाये बिना switch कर सकते हैं।
OnePlus 13: आधुनिक फीचर्स
इसमें आपको USB 3.2 Gen1 मिलता है जिससे आपकी डाटा ट्रांसफर स्पीड बहुत तेज़ होगी। इसमें आपको dual sim का सपोर्ट मिलता है लेकिन आप esim भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 50 वाट का wireless चार्जर और 10 वाट का reverse wireless चार्जर दिया गया है। इसी के साथ साथ इसमें 14 5G के bands, carrier aggregartion, bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, NFC, और VoNR जैसे कई आधुनिक फीचर्स हैं।
OnePlus 13: डिस्प्ले
OnePlus 13 में आपको 6.82 इंच की QHD+ 2K डिस्प्ले मिलती है जिसके resolution 3168*1440p है। यह एक 120Hz का LTPO4.1 AMOLED पैनल है जसिकी peak brightness 4500 nits है। यह HDR 10+ और dolby vision को भी सपोर्ट करता है। इसमें अब curve भी चारों तरफ हैं (quad-curve) जिससे की इसको इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है। इसी के साथ साथ आपको ultrasonic fingerprint scanner भी मिलता है जसिकी पोजीशन ergonomically की गई है। इसमें डिस्प्ले पर cermaic shield प्रोटेक्शन दी जाती है।
OnePlus 13: प्रोसेसर और परफॉरमेंस
OnePlus 13 Snapdragon 8 Elite के साथ आता है जो की 3nm का प्रोसेसर है। यह UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें LPDDR5x RAM दी गई है जो इस फ़ोन को बहुत तेज़ बना देती है।
OnePlus 13: AI फीचर्स
इसमें आपको कई AI से सम्बंधित फीचर्स मिलते हैं जैसे नोट्स को summarize करना, फोटो में से बैकग्राउंड एडिट करना और भी बहुत कुछ।
OnePlus 13: कैमरा
इसमें आपको पीछे 3 कैमरा मिलते है और तीनों की 50MP के हैं। इसमें main कैमरा OIS के साथ Sony LYT-808 लेंस के साथ आता है। वहीँ Ultrawide कैमरा Samsung JN5 के साथ आता है। आखिरी कैमरा एक telephoto कैमरा जो की Sony का LYT-600 लेंस के साथ आता है।
OnePlus 13: प्राइस
OnePlus 13 – 12 GB RAM और 256 GB Storage के साथ 69,999/- रूपए का मिलेगा। तो वहीँ 16 GB RAM और 512 GB Storage वाला वैरिएंट 76,999/- रूपए का मिलेगा।