Nvidia RTX 50 सीरीज GPU हुआ लांच, AI फीचर्स और नए फीचर्स से लैस

Nvidia RTX 50 सीरीज GPU हुआ लांच, AI फीचर्स और नए फीचर्स से लैस
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar – नई दिल्ली

NVIDIA RTX 50 सीरीज के नए GPU में जेनरेटिव (generative) AI और अजेंटिक AI कंटेंट क्रिएशन (agentic AI content creation) जैसे आधुनिक फीचर्स होंगे । RTX 50 सीरीज के इन नए GPU सीरीज को NVIDIA Blackwell आर्किटेक्चर पर बनाया गया है जो की की क्रिएटिव गेनेरेटिवे AI मॉडल्स को 2 गुना रफ़्तार पर चला सकता है।

इसमें NVIDIA के नौवे जनरेशन के एन्कोडेरस हैं जो की ग्राफ़िक इंटेंसिव (graphic intensive) कार्य जैसे वीडियो एडिटिंग या livestreaming आसानी से करवा सकते हैं। इसमें NVIDIA DLSS 4 का सपोर्ट तो है ही , इसके साथ साथ 32GB VRAM सपोर्ट भी है जिससे 3D काम करने में बहुत आसानी होगी।

RTX 50 सीरीज के नए GPU में FP4 का सपोर्ट भी है। आपको आसानी से समझाए तो FP4 मॉडल के साइज को कंप्रेस करने के लिए काम में आएगा। AI और machine learning के मॉडल्स में कम्प्लेक्सिटिव (complexity) बढ़ने के कारण उनके साइज में भी वृद्धि हो रही है , इसीलिए FP4 इन मॉडल्स को कंप्रेस करेगा जिससे परफॉरमेंस में सुधार होगा।

RTX 5090 आपको 32 GB की GPU मेमोरी मिलती है जो की 4090 से 33% ज़्यादा है। इसी के साथ साथ RTX 50 सीरीज 3D ऍप्लिकेशन्स को 40% तेज़ी से चला सकता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *