हरियाणा कांग्रेस में नई खींचतान, प्रदेश प्रधान और प्रभारी के विवाद में हुड्डा भी कूदे

हरियाणा कांग्रेस में नई खींचतान, प्रदेश प्रधान और प्रभारी के विवाद में हुड्डा भी कूदे

चंडीगढ़

हरियाणा कांग्रेस में नया विवाद सामने आया है । हरियाणा कांग्रेस अध्‍यक्ष चौधरी उदयभान और प्रदेश प्रभारी दीपक बा‍बरिया के बीच जिला कांग्रेस प्रभारियों की सूची को लेकर ठन गई है । इस विवाद में अब पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र स‍िंह हुड्डा भी कूद गए हैं । ऐसे में राज्‍य कांग्रेस में सियासी माहौल गर्मााने की संभावना है । दरअसल, हरियाणा कांग्रेस में लंबे समय से खींचतान चल रही है । इसकी कारण करीब ढाई महीने बाद भी राज्‍य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के बारे में पार्टी निर्णय नहीं कर पाई है ।

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के अध्‍यक्ष उदयभान ने 18 द‍िसंबर को जिला कांग्रेस प्रभारियों की सूची जारी की थी । इस सूची पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबर‍िया ने 19 दिसंबर को रोक लगा दी थी । बाबरिया ने पत्र जारी कर कहा था कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर से 18 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित जिला प्रभारियों की सूची को अगले आदेश तक फिलहाल लंबित कर दिया गया है और अगले आदेश तक इसको लागू करने पर रोक रहेगी । इसके बाद से अब तक इस पर रोक जारी है ।

जिला प्रभारियों की सूची पर रोक लगाने के संबंध में भूपेंद्र स‍िंह हुड्डा ने कहा कि लिस्‍ट कैंस‍िल नहीं किया गया है । चर्चा के लिए इसे रोका गया है । इस सूची में पुराने नाम ही हैं, कुछ नए नाम शामिल किए गए थे और इनके बारे में ही बात होनी है । पूरे मामले में उदयभान का कहना है कि सभी 22 जिलों के लिए प्रभारियों की सूची जारी नहीं की गई थी । उनमें कुछ पार्टी छोड़ गए थे या पार्टी प्रत्‍याशी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और पार्टी विरोधी गतिविध‍ियों में शामिल थे । कुछ सांसद बन गए थे । ऐसे पांच -छह नाम बदले गए थे । उदयभान का कहना है कि जिला अध्‍यक्षों की नियुक्‍त‍ि होने तक यह व्‍यवस्‍था की गई है । जिला प्रभारियों को लेकर बाबरिया कुछ डिस्‍कशन करना चाहते हैं तो हम तैयार हैं । जल्‍द ही यह मामला सुलझ जाएगा ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *