हरियाणा के सोनीपत में नेशनल मेडलिस्‍ट पावरलिफ्टर की हत्‍या, मामूली बात पर हुए विवाद में गोली मारी

हरियाणा के सोनीपत में नेशनल मेडलिस्‍ट पावरलिफ्टर की हत्‍या, मामूली बात पर हुए विवाद में गोली मारी
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, सोनीपत।

हरियाणा के सोनीपत में मामूली विवाद में नेशनल मेडलिस्‍ट पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। विवाद गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था। इसी दौरान कार सवार व्‍यक्ति ने उसे गोलयां मार दी। वह अपनी क्‍लासमेट से मिलने उनके घर आया था। 20 वर्षीय वंश को कार सवार ने उसे पांच गोलियां मारीं।

गली में बाइक खड़ी करने पर कार चालक युवक से हुआ विवाद

वंश ककरोई रोड क्षेत्र में विकास नगर में रहता था। बताया जाता है कि वह रविवार को प्रगति नगर में अपनी क्‍लासमेट वंशिका और अक्षिता के घर आया था। उसे मोबाइल चार्जर की लीड लेना था। वह गली में अपनी बाइक खड़ी कर घर के अंदर गया। इसी दौरान अक्षिता के घर के पास रहने वाला कुलदीप नामक व्‍यक्ति अपनी कार में आया। वंश की बाइक खड़ी होने के कारण उसे कार निकालने में दिक्‍कत हुई और उसने हार्न बजाने शुरू कर दिया। इस पर वंश बाहर आया।

झगड़ा करने से रोका तो आरोपित युवक करने लगा लड़कियों से मारपीट

बाइक गलत तरीके से खड़ी करने को लेकर वंश और कुलदीप के बीच कहासुनी होने लगी। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इसी बीच अक्षिता और वंशिका भी बाहर आईं। उन्‍होंने कुलदीप को रोकने की कोशिश की तो उसने दोनों बहनों के साथ मारपीट की।

वंश ने मारपीट से रोका तो पिस्‍टल से मार दीं गोलियां

इसके बाद वंश ने कुलदीप को मारपीट करने से रोका तो उसने कार में से पिस्‍टल निकाल ली। कुलदीप ने वंश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। उसने वंश को चार-पांच गोलियां मारीं। इसके बाद वह कार लेकर फरार हो गया। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात के समय आरोपित कुलदीप नशे में था।

अस्‍पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

गंभीर रूप से घायल वंश को लोग सिविल अस्‍पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के समय उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्‍य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

पिछले साल नेशनल प्रतियोगिता में जीता था सिल्‍वर मेडल

वंश ने वर्ष 2023 में 74 किलो वर्ग में जिला स्‍तर की प्रतियोगिता में गोल्‍ड मेडल जीता था। उसने वर्ष 2024 में राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्‍वर मेडल जीता था। उसे उदीयमान खिलाड़ी माना जा रहा था। परिजनों के अनुसार, वंश के पिता दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में भर्ती हैं और वहां उनकी किडनी का आपरेशन होना था।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *