इस माह की बेटी को गोद में लेकर दवा लेने जा रही थी महिला, ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत

इस माह की बेटी को गोद में लेकर दवा लेने जा रही थी महिला, ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samacjar, पानीपत।

हरियाणा के पानीपत में एक महिला अपनी 10 माह की बेटी को गोद में लेकर दवाई लेने जा रही थी। वह रेल लाइन पार कर रही थी तो अचानक एक ट्रेन आ गई। ट्रेन के लोको पायलट ने हार्न भी बजाया, लेकिन महिला को नहीं सुनाई दिया। इस कारण मां और बेटी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। दोनों की घटनास्‍थल पर ही माैत हो गई। जीआरपी के कर्मी सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बारे में दोनों के स्‍वजनों को भी सूचित किया गया।

महिला मूल रूप से बिहार की रहनेवाली थी और परिवार के साथ पानीपत के आठ मरला चौक क्षेत्र में रह रही थी। उसकी आयु 20 साल बताई गई है। महिला की सास ने बताया कि उसकी वही घर से पैसे लेकर बच्‍ची के लिए दवाई लेने जा रही थी। जीआरपी के अनुसार, ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि उसने महिला को रेल ट्रैक पार करते देखा। उसने ट्रेन का हार्न बजाया, लेकिन महिला का उस ओर ध्‍यान नहीं गया। इस वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गई।

घटना के बारे में सूचना मिलते ही जीआरपी के कर्मी वहां पहुंचे और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्‍पताल भिजवाया। पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *