Sateek Samachar, बल्लभगढ़।
हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ ट्रेन से कट कर जान दे दी। उसने पत्नी से कहा कि बच्चों को पार्क में घुमाने ले जा रहा हूं। इसके बाद वह बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गया और एक ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बच्चों की उम्र तीन से 10 साल के बीच बताई जाती है। ये सभी लड़के थे। व्यक्ति की आयु 45 वर्ष थी।
व्यक्ति की पहचान मनोज महतो के रूप में हुई है। वह अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ साथ बल्लभगढ़ की अज्जि कालोनी में किराये के मकान में रह रहा था। वह मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के बरहिया थाना क्षेत्र के तारतारा गांव का रहनेवाला था। लोगों ने बताया कि मनोज ने खुदकुशी करने से पहले बच्चों को चिप्स और कोल्ड ड्रिंक भी दिलाया। इसके बाद, वह रेलवे ट्रै्क पर पहुंचा और दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन से सामने ट्रेन के सामने बच्चों के साथ कूद गया। इस दौरान बच्चों ने भागने की कोशिश की , लेकिन उसने उन्हें पकड़ लिया।
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की जेब से आधार कार्ड की प्रति और एक माेबाइल नंबर लिखी पर्ची मिली। इस मोबाइल नंबर पर लिखे नंबर पर कॉल किया गया तो प्रीति नाम की महिला ने उठाया और खुद को मनोज की पत्नी बताया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे बताया कि हादसा हो गया है, रेलवे स्टेशन आ जाए।
इसके बाद, प्रीति दाैड़ती हुई रेलवे स्टेशन पहुंची और पति व बच्चों के शव देखते ही बिलख कर रो पड़ी। इस दौरान वह बेहोश भी हो गई। प्रीति ने बताया कि बच्चे पार्क घुमाने की जिद कर रहे थे। मनोज ने अधिक धूप होने और बाद में घुमाने की बात कही, लेकिन बच्चे नहीं माने तो उन्हें घुमाने ले गया।