Terrorist Killed: भारत का एक और बड़ा दुश्‍मन मारा गया, हाफिज सईद के करीबी लश्‍कर आतंकी की पाकिस्‍तान में हत्या

Terrorist Killed: भारत का एक और बड़ा दुश्‍मन मारा गया, हाफिज सईद के करीबी लश्‍कर आतंकी की पाकिस्‍तान में हत्या
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, इस्‍लामाबाद।

भारत का एक बड़ा दुश्‍मन लश्‍कर ए तैयबा (LeT) का मोस्‍टवांंटेड आतंकी अबू कताल पाकिस्‍तान में मारा गया। उसकी अनजान हमलावरों ने गोली मार कर हत्‍या कर दी। वह आतंकी हाफिज सईद का करीबी था । उसने जम्‍मू -कश्‍मीर में तीर्थयात्रियों पर हमला करवाया था। उसने जम्‍मू-कश्‍मीर में कई आतंकी वारदात की साजिश रची थी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, गुलाम कश्‍मीर के झेलम क्षेत्र में शनिवार रात करीब आठ बजे अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी और इसमें अबू कताल की मौत हो गई। बताया जाता है कि अबू कताल कार से झेलम इलाके से गुजर रहा था, तभी बाइक पर आए हमलावरों ने उसपर फायरिंग कर दी। घटना में कताल का एक सहयोगी भी मारा गया।

कताल का भारत में कई आतंकी हमलों में हाथ था और एनआइए (NIA) ने उसे वांटेड घोषित किया हुआ था। उसे 26/11 मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) का बेहद करीबी माना जाता था। हाफिज ने उसे लश्‍कर ए तैयबा का चीफ ऑपरेशन कमांडर बनाया था।

अबू कताल ने पिछले साल 9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर रियासी के पास हमला करवाया था। इस आतंकी हमले में 10 तीर्थयात्री मारे गए थे और 33 लोग घायल हो गए थे। वर्ष 2023 में राजौरी में हुए आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी भी अबू कताल ने ली थी। 1 जनवरी 2023 को राजौरी जिले के धंगरी गांंव में आतंकी हमले में आम लोगाें को निशाना बनाया गया था। इसके अगले दिन भी आइईडी विस्‍फाेट हुआ। इन घटनाओं में सात लोगों की मौत हो थी और कई लोग घायल हो गए थे। मारे गए लोगों में दो बच्‍चे थे।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्‍तान में रह रहे कई भारत विरोधी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकियों की मौत हुई है। कुछ दिन पहले लश्‍कर ए तैयबा का टॉप कमांडर रियाज अहमद उर्फ कासिम को मार गया था। इसके साथ ही एक अन्‍य आतंंकी बशीर अहमद की मौत हो गई थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *