Sateek Samachar, पटना।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को अपनी पार्टी राजद (RJD) और परिवार से निकाल दिया है। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर किया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) ने इसकी पुष्टि की है। राजद प्रमुख ने इसका कारण तेजप्रताव द्वारा सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना बताया है।
बता दें कि तेजप्रताप ने अपने प्रेम संबंध के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने साेशल मीडिया पर पोस्ट डालकर 12 साल से प्रेम संबंध में होने की जानकारी दी थी। तेजप्रताप का अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। इससे लालू परिवार और राजद के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई।
लालू प्रसाद यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘ निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि , लोक आचरण तथा गैरजिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भी भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’
इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने पोस्ट में कहा है, ‘ अपने निजी जीवन का भला- बुरा और गुण-दोष देखने में स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुशरण किया है।’