सटीक समाचार, पानीपत। हरियाणा के करनाल जिले के गांव से अगवा किए गए बस चालक को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुक्त कर लिया। करनाल की पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को काबू किया है। हरियाणा रोडवेज के बस चालक का अपहरण 4 जनवरी को किया गया था। अपहरण करने वालों ने बस चालक के परिवार से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को अदालत में पेश किया और उनका तीन दिन का रिमांड लिया है।
बता दें कि हरियाणा रोडवेज में बस चालक के पद पर कार्यरत संदीप नरवाल का गांव नरूखेड़ी के बस अड्डा से कार में आए तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद बदमाशों ने संदीप के परिजनों को फोन कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने संदीप को मुक्त करने के लिए सर्च शुरू कर दिया।
पुलिस की की टीम बदमाशों का पीछा करते हुए सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में पहुंची। यहां एक गांव के पास बदमाशों की गाड़ी पलट गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को दबोच लिया। बदमाशों की पहचान सोनीपत निवासी सुरेंद्र व अक्षय और हिसार निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है।
संदीप के पिता धर्मवीर ने पुलिस को बताया कि अपहरण के के बाद बदमाशों ने दो करोड़ रुपये मांगे। बदमाशों ने धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो संदीप को जान से मार देंगे। उन्होंने कहा कि इतने पैसे नहीं हैं तो बदमाशों ने डेढ़ करोड़़ रुपये देने को कहा बाद में ₹80 लाख रुपये देने को कहा।
संदीप कल दिन में करीब 1:00 बजे बाइक से अपनी बेटी को बस में छोड़ने के लिए बस अड्डे पर गया था। उसकी बेटी करनाल में ट्यूशन पढ़ती है। बेटी को बस में बिठाने के बाद संदीप अपनी बाइक से जाने के लिए मुड़ा तो इसी दौरान बदमाशों ने अपनी गाड़ी बाइक के आगे लगा दी। इसके बाद संदीप को बंदूक दिखाकर गाड़ी में बैठा लिया।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों से रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है। इसमें पता चलेगा कि अपहरण
क्यों किया गया था। इसके पीछे किसी की साजिश तो नहीं है।