नई दिल्ली
Kia की एक शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरोस (SUV Syros) को रिवील कर दिया गया है।

Kia की इस बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) में कई ऐसे फीचर्स हैं जो सेगमेंट (segment) फर्स्ट हैं जैसे कि पीछे भी वेंटिलेटेड (ventilated) सीट होना, पीछे recliner सीट होना।
इसके साथ- साथ इस गाड़ी में तीन स्क्रीन यानी कि तीन डिस्प्ले हैं। डिजिटल डिस्प्ले ड्राइवर के लिए, एक और डिस्प्ले सहचालक (co-driver) के लिए और इसके साथ एक और डिस्प्ले AC कंट्रोल के लिए है।
इस डिजाइन के साथ गाड़ी को ज्यादा कॉम्पैक्ट (compact) लुक मिला है जो कि बेहतरीन है।
17 इंच के एलॉय (alloy) व्हील इस गाड़ी को एक लाजवाब लुक देते हैं। और तो और इसमें पैनोरमिक (panoramic) सनरूफ भी है जो कि इसे और डायनेमिक (डायनेमिक) बनाती है।
यह गाड़ी ADAS level 2 के साथ आती है, इसीलिए इसमें कई आधुनिक feature जैसे lane keep assist यानी गाड़ी एक ही लाने में रहती है।
इसके अतिरिक्त Syros में hill start assistance और छह एयरबैग (airbag) स्टैंडर्ड (standard) हैं।
Syros पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के साथ आएगी। पेट्रोल इंजन टर्बोचार्ज्ड (turbocharged) इंजन के साथ आएगी जो कि 1 लीटर का है और इसमें 118 हॉर्सपावर (horsepower) और 172 NM का टॉर्क (torque) है।
वहीं डीजल इंजन 1.5 लीटर का होगा जो कि 116 हॉर्सपावर (horsepower) और 250 NM टॉर्क (torque) जनरेट करेगा।
पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड DCT या 6 स्पीड manual gearbox का ऑप्शन मिलेगा।
वहीं डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड torque कन्वर्टर या 6 स्पीड manual gearbox का ऑप्शन मिलेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि सिरोस (Syros) का दाम भारत मोबिलिटी शो (Bharat Mobility Show) जो कि जनवरी (January) में बताया जा रहा है, उसमें खुलासा होगा।
इसी के साथ ये भी जानकारी है कि इसकी डिलीवरी फरवरी से शुरू हो सकती है।