Sateek Samachar, अमृतसर।
पंजाब में शांति और सौहार्द्र भंग करने की नापाक काेशिश की गई है। गुरुनगरी अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में एक मंदिर पर बम फेंका गया और इससे जबरदस्त धमाका हुआ। पंजाब पुलिस ने घटना में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ (ISI) की साजिश बताई है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बम जैसी वस्तु मंदिर परिसर में फेंकते नजर आ रहे हैं। बम फेंकने के बाद दोनों युवक बाइक पर भाग गए।
पुलिस कमिश्नर ने कहा- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का हाथ, जल्द गिरफ्तार होंगे बम फेंकने वाले
बम मंदिर की पहली मंजिल पर फेंका गया था और इसका बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि इस तरह के हमले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसएस का हाथ है। उन्हाेंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार दिख रहे हैं। इन युवकों को जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। भुल्लर ने कहा कि आइएसआइ पंजाब के गरीब परिवारों के युवाओं को भड़का कर और पैसे का लालच देकर ऐसे हमले करवाती है।
आइएसआइ गरीब और कमजोर वर्ग के युवाओं को कर रही टारगेट
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई घटनाओं की जांच में स्पष्ट हुआ है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी गरीब व कमजोर वर्ग के युवाओं को टारगेट कर उनका इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने युवाओं से कहा कि किसी के बहकावे या लालच में आकर ऐसा न करें, अन्यथा उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का माहौल और शांति को भंग करने की काफी कोशिश हो रही है। पाकिस्तान की इस तरह की कोशिशें कर रहा है और वह पहले भी इस तरह की हरकत करता रहा है। राज्य में कुछ असमाजिक तत्व अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे संगठनों के खिलाफ पंजाब पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। पंजाब कानून और व्यवस्था के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित है।