Sateek Samachar, मुंबई।
अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित फर्स्ट टेक चैलेंज वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 (FIRST Tech Challenge World Championship 2025 ) में भारत का जलवा रहा। इसमें मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) ने शानदार प्रदर्शन किया। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की दो रोबोटिक्स टीमें का मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला स्कूल की टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका के बीच हुआ। टीम मैट्रिक्स ने जीत दर्ज कर भारत को पहली बार यह खिताब दिलाया।
इस प्रतियोगिता में 30 से ज़्यादा देशों की 256 टीमें शामिल हुईं। टीम मैट्रिक्स पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में 541 अंकों का शानदार स्कोर बनाया। टीम मैट्रिक को थिंक अवॉर्ड में भी दूसरा स्थान मिला। टीम यूरेका ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कनेक्ट अवॉर्ड जीता। भारत में हुए राष्ट्रीय मुकाबलों में भी दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया था और कई रिकॉर्ड तोड़े थे। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में रोबोटिक्स प्रोग्राम 2018 में शुरू हुआ था। कुछ ही वर्ष में स्कूल की टीमें राष्ट्रीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने लगी हैं।

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि यह DAIS और भारत के लिए गर्व और खुशी का पल है। दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों के बीच हमारी दोनों टीमें, टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका फाइनल तक पहुंचीं। यह अपने आप में एक बेहद खास और अनोखी बात है। हमें गर्व है कि हमारी एक टीम ने विश्व चैंंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है। यह सफलता भारत के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगी।
नीता अंबानी ने कहा कि 2018 में एक छोटे से रोबोटिक्स प्रोग्राम के रूप में शुरू हुआ यह सफर आज भारत को STEM के वैश्विक मानचित्र पर लेकर आया है। उन्होंने हमारे स्कूल के आदर्श वाक्य ‘Dare to Dream, Learn to Excel’ को सच कर दिखाया है। DAIS आगे भी छात्रों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार के ज़रिए भविष्य के लिए तैयार करने के अपने मिशन पर आगे बढ़ता रहेगा।