Sateek Samachar, पानीपत। अगर आपको पहली जनवरी से 9 जनवरी के बीच पंजाब होकर यात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में ठीक से पता कर लें। रेलवे ने 52 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव होंगे। इनमें से कई ट्रेनें अंबाला होकर गुजरती हैं।
रेलवे में यह कदम पंजाब के फिरोजपुर मंडल के लाडोवाल स्टेशन पर रेल ब्लॉक लगाए जाने के कारण उठाया है।
रेलवे रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार दिल्ली और पठानकोट के बीच चलने वाली ट्रेन (संख्या 22429/24430) को दो से 9 जनवरी तक रद्द किया गया है। दिल्ली से अमृतसर आने जाने वाली ट्रेन (संख्या 12497/12498) दो से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा अमृतसर से दिल्ली आने जाने वाली ट्रेन (संख्या 12459/12460) को छह से आठ जनवरी तक रद्द किया गया है।
इसके अलावा, हरिद्वार से अमृतसर आने जाने वाली ट्रेन संख्या 12053/12054 छह से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह जम्मू तवी से राजस्थान के बाड़मेर आने जाने वाली ट्रेन (संख्या 14661/14662) को दो से 7 जनवरी, चंडीगढ़ और अमृतसर के बीच आने जाने वाली ट्रेन संख्या 124 11/124 12, कटरा से ऋषिकेश आने जाने वाली ट्रेन (संख्या 14610/14611), अमृतसर से देहरादून आने जाने वाली ट्रेन (संख्या 14631/14632 ) को 2 से 7 जनवरी के बीच रद्द कर दिया गया है।
लुधियाना से छहरटा आने जाने वाली ट्रेन (संख्या 04591/04592) , लुधियाना से अंबाला कैंट के बीच चलनेवाली ट्रेन (संख्या 04582) 2 से 8 जनवरी तक रहेगी। इसके अलावा पांच ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किया गया है। कुछ ट्रेनों को बीच में ही टर्मिनेट किया जाएगा।