Steek Samachar, चंडीगढ़।
हरियाणा महिला आयोग के उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। उनको एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तारी के करीब 25 दिन के बाद पद से हटाया गया है।
हरियाणा महिला आयोग के उपाध्यक्ष को हटाने का आदेश महिला एवं बाल कल्याण विभाग की आयुक्त और सचिव अमनीत पी. कुमार की ओर से जारी किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोनिया अग्रवाल को 15 दिसंबर को उनके चालक को एक लाख रूपये के रिश्वत कांड में गिरफ्तार किया गया था।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोनिया अग्रवाल के सोनीपत जिले के खरखौदा स्थित आवास पर छापा मारा था। सोनिया अग्रवाल पर आरोप है कि सोनिया अग्रवाल के पीए कुलबीर ने जेबीटी से एक लाख रूपये रिश्वत के रूप में ली थी। इस संबंध में जेबीटी टीचर ने शिकायत दी थी। उसने शिकायत में कहा था कि रूपये लेने के बाद पीए ने हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को फोन कर उसका केस सेटल करने को कहा था।
इस मामले में पीए कुलबीर को हिसार से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि जेबीटी टीचर और इसकी पुलिसकर्मी पत्नी के बीच चल रहे विवाद के निपटारे के बदले एक लाख रूपये की रिश्वत ली गई थी।