Sateek Samachar, ह्यूस्टन।
अमेरिका के ह्यूस्टन में एक फ्लाइट में महिला यात्री ने अजीबोगरीब हरकत की। वह विमान में अपने कपड़े उतारकर नग्न हो गई और हंगामा करने लगी। वह प्लेन में घूमने लगी और कॉकपिट में भी घुसने की कोशिश की। वह करीब 35 मिनअ तक चीखती-चिल्लाती रही। उसने फ्लाइट अंटेंडेंट के साथ गाली गलौज और बदसुलूकी की। स्थिति यह हो गई कि विमान को टेक आफ से पहले एयरपोर्ट में गेट पर लाना पड़ा। महिला खुद को विमान से उतारकर पुलिस को सौंप दिया गया। उसकी मानसिक स्थिति की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
चकित करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह महिला फ्लाइट में अपने कपड़े उतारती और चिल्लाती हुई दिखाई दे रही है। घटना साउथवेस्ट एयरलाइंस की ह्यूस्टन से एरिजोना के फीनिक्स जा रही थी। फ्लाइट टेक ऑफ करने के लिए रवाना हुई तो इसी दौरान महिला ने हंगामा शुरू कर दिया।
साेशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार, महिला ने विमान में अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिया और चीखने लगी। इस दौरान उसने एक-एक कर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और नग्न होकर विमान में घूमने लगी। उसने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। इस दौरान रोकने पर उसके फ्लाइट अंटेंडेंस को गालियां दीं। उसे कॉकपिट में जाने से मुश्किल से रोका गया। यह सब करीब 25 मिनट तक चलता रहा।
इसके बाद विमान को एयरपोर्ट के रवानगी गेट पर लाया गया। इसके बाद महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि बाहर ले जाने के बाद महिला के ऊपर कंबल डाला गया तो उसने उसे हटा दिया। महिला को वहां से अस्पताल ले जाया गया। उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, फिलहाल महिला के खिलाफ किसी तरह का केस दर्ज नहीं किया गया है। उसको हिरासत में लेकर चिकित्सा जांच के लिए न्यूरोसाइएट्रिक सेंटर ले जाया गया।