मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने गुरुग्राम में की आत्‍महत्‍या, कमरे में मिला शव

मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने गुरुग्राम में की आत्‍महत्‍या, कमरे में मिला शव
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

गुरुग्राम ।

हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में मशहूर रे‍डियो जाॅकी सिमरन सिंह ने किराये की कोठी में आत्‍महत्‍या कर ली । उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला । वह 25 वर्ष की थीं। वह जम्‍मू की रहनेवााली थीं और वहां एक रेडियो चैनल में कार्यरत रहीं । इस दौरान सिमरन ‘जम्‍मू की धड़कन’ नाम से मशहूर थीं । बाद में रेडियो में नौकरी छोड़कर दिल्‍ली आ गई थीं और गुरुग्राम में किराये पर रह रही थीं । वह यहां फ्रीलांस के तौर पर कार्य कर रही थीं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती थीं । वह सोशल मीडिया पर शॉट वीडियो पोस्‍ट करती थीं ।

गुरुग्राम पुलिस ने उनका शव कब्‍जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है । उसके एक दोस्‍त ने पुलिस को फोन कर बताया कि सिमरन अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है और न ही कोई जवाब दे रही है । वह सिमरन के साथ उस मकान में ही रह रहा था । इसके बाद पुलिस की टीम कोठी पर पहुंची और पुलिसकर्मी किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो सिमरन फंदे से लटकती मिलीं ।

वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला । सिमरन ने आत्‍महत्‍या क्‍यों की इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है । पुलिस ने कमरे को खंगाला और उसके दोस्‍त से पूछताछ की । शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भिजवा दिया गया । पुलिस ने इस बारे में सिमरन के परिवार के लोगों को सूचित किया इसके बाद परिजन जम्‍मू से गुरुग्राम पहुंचे । पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । सिमरन के परिवार के सदस्‍यों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से परेशान थी ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *