गुरुग्राम ।
हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में मशहूर रेडियो जाॅकी सिमरन सिंह ने किराये की कोठी में आत्महत्या कर ली । उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला । वह 25 वर्ष की थीं। वह जम्मू की रहनेवााली थीं और वहां एक रेडियो चैनल में कार्यरत रहीं । इस दौरान सिमरन ‘जम्मू की धड़कन’ नाम से मशहूर थीं । बाद में रेडियो में नौकरी छोड़कर दिल्ली आ गई थीं और गुरुग्राम में किराये पर रह रही थीं । वह यहां फ्रीलांस के तौर पर कार्य कर रही थीं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती थीं । वह सोशल मीडिया पर शॉट वीडियो पोस्ट करती थीं ।
गुरुग्राम पुलिस ने उनका शव कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है । उसके एक दोस्त ने पुलिस को फोन कर बताया कि सिमरन अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है और न ही कोई जवाब दे रही है । वह सिमरन के साथ उस मकान में ही रह रहा था । इसके बाद पुलिस की टीम कोठी पर पहुंची और पुलिसकर्मी किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो सिमरन फंदे से लटकती मिलीं ।
वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला । सिमरन ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है । पुलिस ने कमरे को खंगाला और उसके दोस्त से पूछताछ की । शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया । पुलिस ने इस बारे में सिमरन के परिवार के लोगों को सूचित किया इसके बाद परिजन जम्मू से गुरुग्राम पहुंचे । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । सिमरन के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से परेशान थी ।