Mumbai News : सिद्धि विनायक मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू, ऐसे कपड़े पहने तो नहीं मिलेगा प्रवेश

Mumbai News : सिद्धि विनायक मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू, ऐसे कपड़े पहने तो नहीं मिलेगा प्रवेश
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, मुंबई।

Siddhi Vinayak Mandir Dress Code: श्री सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। अब मंदिर में छोटे कपड़े, फटी जींस और स्कर्ट आदि पहनकर मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रद्धालु अब पारंपरिक और पूरे शरीर को ढके रखने वाले कपड़े में ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट में कहा है कि ड्रेस कोड लागू करने का फैसला श्रद्धालुओं के अनुरोध पर किया गया है।

सिद्धि‍ विनायक गणपति ट्रस्‍ट ने जारी किया बयान

सिद्धि विनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन के लिए पुरुष और महिला श्रद्धालु पारंपरिक भारतीय पोशाक या पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहन कर आएं। बयान में कहा गया है कि भक्तों से अनुरोध है कि ऐसे कपड़े पहनकर आएं जो जो मंदिर की मर्यादा और पवित्रता को बनाए रखें। अनुचित अथवा अंग प्रदर्शन करने वाले पहन कर आने वालों को मंदिर में नहीं प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि श्रद्धालु फटी हुई जींस स्कर्ट या अंग प्रदर्शन करने वाले कपड़े या अनुपयुक्त कपड़े पहनकर आने से बचें। हम सभी भक्‍तों को ऐसे कपड़े पहनने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं जो भारतीय संस्‍कृति के अनुरूप हों।

प्लास्टिक की थैलियों पर भी रोक

इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट में प्रसाद बांटने के लिए प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक की थैलियों पर भी रोक लगाने भीका निर्णय किया है। मंदिर प्रशासन प्रसाद पैक करने के लिए कागज की थैलियों का प्रयोग करता है। बता दें कि बीएमसी ने एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की थैलियों को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाकर कार्रवाई कर रहा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *