Sateek Samachar, चंडीगढ़ ।
हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कई वाले फैसले हो सकते हैं। यह बैठक मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हो रही है। कैबिनेट की बैठक में बड़ा एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव पारित हो सकता है।
इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम नीति (HKRN Policy) में संशोधन के प्रस्ताव सहित करीब ढाई दर्जन प्रस्ताव पेश किया जा सकते हैं। बैठक में वित्त विभाग से संबंधित अन्य संतों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
सीईटी में संशोधन को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता बनी हुई है। इसमें उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करने की संख्या को लेकर निर्णय हो सकता है। अभी सेट पास उम्मीदवारों में से स्क्रीन टेस्ट के लिए चार गुना को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। संशोधन में अब स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करने का प्रावधान किया जा सकता है। सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक को लेकर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है।
बता दें कि हाईकोर्ट ने सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों को असंवैधानिक करार दिया था। ऐसे में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक हटाया जा सकते हैं। यह बैठक मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हो रही है।