डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का नया दावा, कहा- क्रिकेट में टी-20 मैंने शुरू किया

डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का नया दावा, कहा- क्रिकेट में टी-20 मैंने शुरू किया
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, सिरसा।

30‍ दिन के पैरोल पर राेहतक की सुनारिया जेल से सिरसा आए डेरा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) ने बड़ा दावा किया है। उसने अपने ऑनलाइन सत्‍संग में कहा कि क्रिकेट में टी-20 की शुरूआत उसने की। इसके साथ ही उसने ही सांप को पकड़ने वाला कैचर बनाया।

डेरा सच्‍चा सौदा से जुड़े श्रद्धालुओं को ऑनलाइन सत्‍संग में किया संबोधित

बता दें कि साध्वियों से दुष्‍कर्म सहित अन्‍य मामलों में सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim ) 28 जनवरी से 30 दिन के पेरोल पर है और सिरसा में डेरा सच्‍चा सौदा में है। उसे 28 जनवरी को सुनारिया जेल से उसकी करीबी व मुंहबोली बेटी हनीप्रीत (Honeypreet) सिरसा डेरा सच्‍चा सौदा (Dera Sacha Sauda) लेकर आई थी। उसके बाद से वह डेरा सच्‍चा सौदा से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन सत्‍संग करता है।

कहा- 1990 में की थी टी-20 क्रिकेट की शुरूआत

गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim)ने कहा, 1990 में मैंने पहली बार टी-20 क्रिकेट की शुरूआत की थी। जलालआना साहब का स्‍टेडियम उससे पहले का बना है। उस समय बड़े क्रिकेटरों कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है ? कोई यहां खेलने नहीं आता था। आज इसे पूरे विश्‍व ने इसे अपना लिया है। पहले टेस्‍ट मैच था और अब टी-20 है। कल हो सकता है टी-10 पर आ जाएं।

पहले भी क्रिकेट पर कर चुका है कई दावे, कहा था – विराट कोहली को भी दी थी सलाह

बता दें कि गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) के सिरसा के जलालआना गांव में बने स्‍टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित करवाता था। उसके क्रिकेट मैच की खूबी थी कि छक्‍के के साथ साथ इसमें अट्ठा भी होता था। बल्‍लेबाज के शाट मारने पर गेंद स्टेडियम के बाहर जाने पर आठ रन मिलते थे। गुरमीत राम रहीम क्रिकेट को लेकर पहले भी बयानबाजी करता रहा है। एक बार उसने कहा था कि क्रिकेटर विराट कोहली ने भी उनके खेल के बारे में उसने सलाह दी थी । एक बार पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों को भी टिप्‍स देने के गुरमीत राम रहीम ने दावे किए थे।

कहा- सांपाें को पकड़ने वाला कैचर भी मैंने ही बनाया था

अपने ऑनलाइन सत्‍संग में गुरमीत राम रहीम ने एक और दावा सांपों को पकड़ने वाले कैचर के बारे में किया। उसने कहा कि सबसे पहले उसने ही सांपाें को पकड़ने वाले कैचर को बनाया था। उसने कहा कि सिरसा में जब‍ शाह मस्‍तान जी धाम बन रहा था तो यहां कोबरा निकल रहे थे। ये लोगों खासकर बच्‍चों को काट न लें इसलिए सांप पकड़ने का कैचर बनाया, ताकि इनको (सांपों को) बिना नुकसान पहुंचाए जंगल में छोड़ा जा सके। किसी ने कैचर को पेटेंट कराने का भी सुझाव दिया था।

बोला- अब स्‍टेमिना कम हो गया है

ऑनलाइन सत्‍यंग के दौरान गुरमीत राम रहीम ने कहा, अब मेरा स्‍टेमिना कम हो गया है। पहले सत्‍संग में चार-चार घंटे बोलता था, लेकिन अब शॉटकट में काम चला लेता हूं। अब विस्‍तार नहीं कम शब्‍दों में महत्‍वपूर्ण बातें करता हूं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *