चडीगढ़ ।
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर तेज हो गया है । तापमान में लगातार गिरावट जारी है । पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवाएं चल रही हैं और इससे ठिठुरन बढ़ गई है । बृहस्पतिवार को ठंड के बीच हरियाणा के कई क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा । इस दौरान सड़कों पर दृष्टता महज करीब 50 मीटर की रह गई । इस कारण वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा और चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
मौसम विभाग ने हरियाणा के अगले 24 घंटे में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है और इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है । अतएव, इस दौरान सुबह वाहन चलाते समय विशेष ऐहतियात बरतें । जिन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पानीपत, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद शामिल हैं ।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, घने कोहरे का दौर 29 दिसंबर तक जारी रहेगा । इसके साथ ही 27 और 28 दिसंबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है । इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ने की संभावना है । मौासम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में सबसे ठंडा हिसार जिले का बालसमंद रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । पानीपत के उझा में न्यूनतम तापमान 5.8 और शहर में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । हिसार में 6.9 , सोनीपत में 4.7, करनाल में 5.5 , भिवानी में 8.1 और जींद में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।
पंजाब में 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है । इसके साथ ही आज रात और 27 सितंबर को राज्य के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है और ओले की पड़ सकते हैं । राज्य में गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, लुधियाना और बठिंडा में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है । बुधवार को सबसे कम तापमान पठानकोट और फरीदाकोट में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ । अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।