कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे की घनी चादर, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे की घनी चादर, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

चडीगढ़ ।

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर तेज हो गया है । तापमान में लगातार गिरावट जारी है । पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवाएं चल रही हैं और इससे ठिठुरन बढ़ गई है । बृहस्‍प‍तिवार को ठंड के बीच हरियाणा के कई क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा । इस दौरान सड़कों पर दृष्‍टता महज करीब 50 मीटर की रह गई । इस कारण वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा और चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।

मौसम विभाग ने हरियाणा के अगले 24 घंटे में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है और इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है । अतएव, इस दौरान सुबह वाहन चलाते समय विशेष ऐहतियात बरतें । जिन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है उनमें पानीपत, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, झज्‍जर, सोनीपत, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद शामिल हैं ।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, घने कोहरे का दौर 29 दिसंबर तक जारी रहेगा । इसके साथ ही 27 और 28 दिसंबर को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की और मध्‍यम बारिश हो सकती है । इस दौरान कुछ स्‍थानों पर ओले भी पड़ने की संभावना है । मौासम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में सबसे ठंडा हिसार जिले का बालसमंद रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज किया गया । पानीपत के उझा में न्‍यूनतम तापमान 5.8 और शहर में 6.7 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज किया गया । हिसार में 6.9 , सोनीपत में 4.7, करनाल में 5.5 , भिवानी में 8.1 और जींद में 8.4 डिग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज किया गया है ।

पंजाब में 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है । इसके साथ ही आज रात और 27 स‍ितंबर को राज्‍य के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है और ओले की पड़ सकते हैं । राज्‍य में गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्‍का, मुक्‍तसर, फरीदकोट, मोगा, लुधियाना और बठ‍िंडा में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है । बुधवार को सबसे कम तापमान पठानकोट और फरीदाकोट में 4.0 डिग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज किया गया । चंडीगढ़ में न्‍यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज हुआ । अमृतसर में न्‍यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज किया गया ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *